कोलकाता, 15 अगस्त, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सभी कायार्लयों पर तिरंगा फहराया गया। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कोलकाता में अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम और केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती समेत पार्टी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। चक्रवर्ती ने कहा, ' इस बार 15 अगस्त पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत पार्टी की केंद्रीय समिति ने सभी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने को कहा था।' पूर्व में माकपा आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रृंखला बनाने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है, जबकि पार्टी की अन्य शाखाएं तिरंगा फहराती थीं। चक्रवर्ती ने स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने के निर्णय के पीछे मौजूद वजह का हवाला देते हुए कहा, ' स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश हिंदुत्ववादी ताकतों और सांप्रदायिकता के खतरे का सामना कर रहा है। हम केवल मानव श्रृंखला बनाने तक ही अपनी गतिविधियों को सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि हम लगातार पूरे साल इस दिन के महत्व को बयां करते रहेंगे।'
रविवार, 15 अगस्त 2021
माकपा ने भव्य तरीके से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें