नयी दिल्ली, 01 अगस्त, उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के खंबा द्ज़ोंग में चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच रविवार को एक हॉटलाइन स्थापित की गई। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के बीच इस हॉटलाइन को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमाओं पर विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों आगे बढ़ाना है। हॉटलाइन की स्थापना आज ( 01 अगस्त) को पीएलए दिवस पर हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि दोनों देशों के सशस्त्र बलों के पास जमीनी कमांडर स्तर पर बातचीत के लिए सुस्थापित तंत्र है। हॉटलाइन स्थापित होने से अब भारत और चीन की सेनाओं के कमांडरों के पास बातचीत करने का एक आसान माध्यम मिल गया है। इसके उद्घाटन के मौके पर दोनों देशों की सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों ने हिस्सा लिया। हॉटलाइन एक तरह की विशेष फोन सेवा हैं, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर सकता है।
रविवार, 1 अगस्त 2021
भारतीय और चीनी सेना के बीच बातचीत के लिये हॉटलाइन स्थापित
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें