भारतीय और चीनी सेना के बीच बातचीत के लिये हॉटलाइन स्थापित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अगस्त 2021

भारतीय और चीनी सेना के बीच बातचीत के लिये हॉटलाइन स्थापित

india-china-hotline-talk
नयी दिल्ली, 01 अगस्त, उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के खंबा द्ज़ोंग में चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच रविवार को एक हॉटलाइन स्थापित की गई। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के बीच इस हॉटलाइन को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमाओं पर विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों आगे बढ़ाना है। हॉटलाइन की स्थापना आज ( 01 अगस्त) को पीएलए दिवस पर हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि दोनों देशों के सशस्त्र बलों के पास जमीनी कमांडर स्तर पर बातचीत के लिए सुस्थापित तंत्र है। हॉटलाइन स्थापित होने से अब भारत और चीन की सेनाओं के कमांडरों के पास बातचीत करने का एक आसान माध्यम मिल गया है। इसके उद्घाटन के मौके पर दोनों देशों की सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों ने हिस्सा लिया। हॉटलाइन एक तरह की विशेष फोन सेवा हैं, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: