पटना : जदयू के दबंग विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता को बड़ी बात कह दी है। तारकिशोर प्रसाद को वसूलीबाज बताने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल के सुर अब बदल गए हैं। दरअसल, जदयू विधायक गोपाल मंडल को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से इश्क हो गया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल अंग्रेजी में तारकेश्वर प्रसाद से आई लव यू कह रहे हैं। तो वह हिंदी में यह बताना नहीं भूल रहे हैं कि मुझे तारकिशोर प्रसाद से प्यार है। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने यह भी कहा है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए लाठी गोली चलाते हैं। उनकी जुबान सुधर जाती, अगर उनको कोई मंत्री पद मिल जाता। गोपाल मंडल ने कहा कि वह उत्तर बिहार के नेता हैं। भागलपुर में कौन सांसद जीतेगा और कौन नहीं, यह वही तय करते हैं। इसके अलावा भागलपुर और आसपास के इलाकों में विधायकों का भविष्य भी वही तय करते हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी में उनकी बात का पूरा सम्मान है लेकिन अगर उन्हें पद मिल जाता तो कोई धमकी नहीं देता कि बयानबाजी पर एक्शन लिया जाएगा। पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी मैं उनका कोई गॉडफादर नहीं है, जिसका असर दिखता है। गोपाल मंडल ने कहा कि भाजपा और जदयू भाई-भाई है और जरूरी नहीं की भाई के बीच हमेशा लाठी नहीं चलती रहे। उन्होंने कहा कि मैं न तो बीजेपी के दबाव में हूँ और न ही जेडीयू के दबाव में हूँ। उन्होंने कहा कि ये सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में 5 साल तक चलेगी। मैं तेजस्वी का सरकार नहीं बनने दूंगा।विषपान करने के लिए तैयार हूँ।
रविवार, 29 अगस्त 2021
बिहार : जदयू विधायक ने कहा आई लव यू तारकिशोर बाबू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें