माता बहनों से मेरी अपील है की टीकाकरण करवाए-कलेक्टर
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम रतांबा में पहुंचे यहां पर ग्रामीणों ने ढ़ोल मांदल के साथ नाचते गाते हुए कलेक्टर महोदय का अभिनंदन किया। यहां पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। श्री मिश्रा ने ग्रामीणो से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्ति के लिये हम सभी को टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना है। टीकाकरण पहले आप स्वयं लगवाएं फिर अपने परिवार को फिर अपने आसपास के सभी को लगाने के लिए प्रेरित भी करें। किसी भी प्रकार का भय, भ्रांति और अफवाह पर ध्यान नहीं दे। यदि आपको, आपके परिवार एवं आपके गांव को सुरक्षित करना है तो टीका लगाना अनिवार्य है। आगामी माह में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसमें बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे। इसलिए आप अभी से टीका लगवा लें। टीकाकरण करवाना अपनी सुरक्षा के लिए है। आगे आए हम आपके साथ हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि आपके पास की ग्राम पंचायत झकनावदा में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा इस ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया है। मेरे द्वारा भी नगद पुरस्कार देकर इस ग्राम पंचायत को सम्मानित किया है। जिस तरह लोग वाहन पर बैठने के पूर्व अपनी सुरक्षा के लिये हेल्मेट का उपयोग करते है उसी तरह कोरोना से बचने के लिये हमें टीकाकरण करवाकर हमें अपना शरीर मजबूत करना होगा। खाटला बैठक में बडी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन‘‘साथिया‘‘ की टीम यहां उपस्थित थी। उनके द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया। टीकाकरण के लिये अत्यंत सराहनीय सहभागीता करते हुए अनेक सफलता हेतु प्रयोग किये गए कार्याे में से उत्कृष्ट पाए गये कार्यो में से खाटला बैठक एवं साथिया समूह के द्वारा किये गए कार्यो को डाक्यूमेंट करने हेतु क्विटंन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटीव (चाई) की टीम के द्वारा इस ग्राम में डाॅ. कोशिक घोष एवं सुश्री कनिका कटियाल उपस्थित थे। ग्रामीणो ने शतप्रतिशत टीकाकरण के लिये अपनी सहमति जताई एवं उन्होने बताया कि टीके के डर के कारण हमारे गांव के लोगों ने नहीं लगवाया था। अब हमें कोई भय नहीं है, अब हम पुरे गांव को टीकाकरण के लिये आगे लाऐगें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बीएमओ डाॅ. श्री एम.एल.चैपडा को निर्देश दिये की यहां पर तत्काल वैक्सीनेशन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायत रतांबा की सरपंच श्रीमती संतोषी मालिवाड एवं तडवी श्री नरसिंग गरवाल द्वारा भी ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आए किसी प्रकार की भ्रांतियां में नही आए सभी लोग टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं। जनप्रतिनिधि के रूप में रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष श्री शांतीलाल जी मुणिया उपस्थित थे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. राजाराम खन्ना, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, तहसीलदार पेटलावद श्री जितेन्द्र अलावा, बीएमओ डाॅ. श्री एम.एल.चैपडा, थाना प्रभारी श्री तेजमल पंवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री एन.एस.चैहान एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत एवं इस गांव की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- ग्राम पंचायत रतंाबा में कलेक्टर ने खाटला बैठक में ग्रामीणों से टीकाकरण के लिए रूबरू चर्चा की
रोटरी क्लब द्वारा संचालित फिजियोथैरिपी सेन्टर का पुनः शुभारंभ
झाबुआ। कोरोना काल की दूसरी लहर के कारण रोटरी क्लब संस्था के द्वारा संचालित श्रीमति अनिता बंसल रोटरी फिजियोथैरिपी सेन्टर का संचालन बंद करना पडा था। वही कोरोना मरीजो की अधिकता होने से संचालन नही हो पाया था। लेकिन वर्तमान में कोविड वैक्सिनेशन लगने के बाद से कोरोना मरीजो पर नियंत्रण किया जा चुका है। जिस पर से रोटरी क्लब द्वारा एक बार पुनः फिजियोथैरिपी संेन्टर का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसमें कई मरीजो को फिजियोथैरिपी सेन्टर पर मशीनो के द्वारा डाॅ खुशबु दवे के द्वारा परामर्शन एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। रोटरी क्लब फिजियोथैरिपी सेन्टर के संचालनकर्ता वरिष्ठ यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना एवं अमितसिंह जादौन द्वारा बताया गया कि पूर्व में कोरोना काल के चलते कोरोना मरीजा की संख्या को देखते हुये बंद कर दिया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुये एक बार पुनः फिजियोथैरिपी सेन्टर का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें दोपहर 1 बजे से शाम 6.30 बजे तक मरीजो का फिजियोथैरिपी का लाभ दिया जा रहा है। रोटरी ट्रस्टी नरूद्दीन जी बोहरा एवं प्रदीप जी रूनवाल के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब फिजियोथैरिपी का संचालन बहुत ही सुंदर ढंग से किया जा रहा है। वही उनके द्वारा सेन्टर पर किसी भी प्रकार की सहायता एवं मदद की यदि कोई जरूरत होती है तो उनके द्वारा तुरंत उपलब्ध करा दी जाती है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा द्वारा नगर की जनता से यह अपील की है कि नगर सहित जिले में जो भी फिजियोथैरिपी संबंधित मरीज सुविधा का लाभ लेना चाहते है वे यहा आकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
- दोपहर 1 बज से शाम 6.30 बजे तक दिया जा रहा मरीजो को लाभ
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण
रोजगार मेले में 108 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें