मधुबनी : प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिला : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अगस्त 2021

मधुबनी : प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिला : डीएम

dm-madhubani-hoist-flag-tri-color
मधुबनी (फ़िरोज़ आलम) जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कोर्ट में जिला जज राकेश पति तिवारी, पुलिस लाइन में जिलाधिकारी अमित  कुमार ने झंडातोलण किया।  जिसके बाद एसपी डॉ सत्य प्रकाश, डीडीसी अजय कुमार सिंह, एडीएम अवधेश राम  अनमंडल पदाधिकारी अभिसेख रंजन, निबंधन कार्यालय में जिला अवर निबंधक रिंकी कुमारी, अधिवक्ता संघ में महासचिव संजीव कुमार झा, लायर्स एसोसिएशन में अध्यक्ष बोधकृष्ण झा सहित जिले के कई पदाधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी।  प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद थे। झंडोत्तोलन उपरांत कोरोनाकाल में अच्छे काम करने वाले कई ब्यक्ति एवं समाज सेवियों को जिलाधिकारी   संयुक्त रूप से  प्रशस्ती प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


dm-madhubani-hoist-flag-tri-color
डीएम अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मधुबनी जिला सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हर क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है। कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित तमाम विभागों में विकासात्मक कार्य हुए हैं। कृषि के क्षेत्र में भी सात लाख से अधिक किसान अब तक रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इस बार 14400 हेक्टेयर में बिचड़ा साधन का लक्ष्य था लक्ष्य का 99% आच्छादन हुआ है। वहीं करीब 144000 हेक्टेयर में धान रोपनी होनी थी, इसमें करीब 125000 हेक्टेयर में धान रोपनी हो चुकी है। जिले में लाखों लोगों को अंत्योदय योजना का लाभ मिल रहा है। हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। डीएम अमित कुमार ने लोगो प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र को पुरस्कृत भी किया। वही मधुबनी मेडिकल कॉलेज को आयुष्मान भारत की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक नागेंद्र यादव ने किया। विपरीत मौसम के बावजूद भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए सभी में गजब का उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: