मधुबनी , 10 अगस्त, आज दिनांक-10.08.2021 को प्रधान सचिव -सह- मिशन निदेशक, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना एवं अपर मिशन निदेशक, बिहार, पटना द्वारा सभी जिला पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिहार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित समीक्षा किया गया। उक्त समीक्षा में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार सहित जिला लोक शिकायण निवारण पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व जिला आई.टी. प्रबंधक शामिल हुए। समीक्षा के दौरान प्रधान सचिव -सह- मिशन निदेशक, सामान्य प्रशासन विभाग एवं अपर मिशन निदेशक, बिहार, पटना द्वारा जिला पदाधिकारी, मधुबनी तथा उपस्थित अधिकारी को अतिक्रमण से निष्पादित मामलें जिसका अनुपालन नहीं हो पाया है। उन सभी मामलें का अनुपालन करने हेतु निदेश दिया गया। साथ हीं वैसे मामले जो काभी दिनों से लंबित है, को त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया गया। जिले में सेवा पुस्तिका से संबंधित पे इन टाइटलमेंट करने का भी निदेश दिए, ताकि आगामी माह से सभी कर्मियों का वेतन भुगतान एच.आर.एम.एस. के माध्यम से किया जा सके एवं आर.टी.पी.एस. से संबंधित मामलें को भी ससमय निष्पादन करने हेतु निदेश दिए गये तथा जिला नजारत उप समाहर्त्ता के माध्यम से उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भेजने का निदेश दिया गया।
मंगलवार, 10 अगस्त 2021
मधुबनी : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें