मधुबनी : कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग का वार्षिक खेल कार्यक्रम जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

मधुबनी : कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग का वार्षिक खेल कार्यक्रम जारी

madhubani-sports-calender-release
मधुबनी :  कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 जारी कर दी गई है l राज्य सरकार खेलकूद स्पर्धा को सभी जिलों में आयोजित कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन ,अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान कर बिहार के प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाते हुए कृत संकल्प है l जिला स्तर से राज्य स्तर तक खेलों का आयोजन तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित राज्य दल का प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता खेलो इंडिया में सहभागिता दिलाई जाती है। जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सफलता के लिए विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिला खेल संघ ,खेल प्रवर्तक ,खेल विशेषज्ञों व जिला के विशिष्ट खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों आदि की सहयोग अपेक्षित है। बिहार सरकार के अंतर्गत कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग खेल के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है ,इसके अंतर्गत जहां एक और राज्य में आधुनिक खेल  अवसंरचनाओ का  निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के माध्यम से उनके प्रदर्शन निखारने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिला  खेल पदाधिकारी मधुबनी विजय कुमार पंडित ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता माह दिसंबर 2021 के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी क्योंकि राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता माह जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो रही है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 4 से 5 दिनों के अंदर संपन्न की जाएगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पूर्व चाहे विद्यालय सरकारी,सीबीएसई, आईसीएसई से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय ही क्यों न हो खेल कार्यालय में विहित प्रपत्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के वक्त खिलाड़ी का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा , अन्यथा प्रतियोगितां संभव नहीं होगी । जिला ,राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर-14 /अंडर-17 /अंडर-19 बालक ,बालिका की होगी ।जिला ,राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में विभाग द्वारा खेलों की तीन सूची जारी की गई है प्रथम अनिवार्य खेल द्वितीय चिन्हित खेल तथा तीसरा ओपन ट्रायल खेल। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला के खिलाड़ियों को अभ्यास जारी रखनी चाहिए ताकि मधुबनी जिला को मेडल प्राप्त हो सके। मधुबनी जिला में पदस्थापित सभी शारीरिक शिक्षकों, प्रभारी शारीरिक शिक्षकों को खिलाड़ियों का अभ्यास जारी रखनी चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: