पानीपत, 13 अगस्त, हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव का माहौल बदला बदला सा है। गांव में खुशी का आलम महसूस किया जा सकता है। गांव की आवाेहवा में मिठाईयों की भीनी भीनी महक बह रही है। दरअसल यह गांव अपने सपूत नीरज चोपड़ा के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक की भाला फैंक स्वर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर देश के लिये इतिहास रचा है। नीरज अब गांव और राज्य के नहीं बल्कि देश के हीरो बन गये हैं। उनके 15 अगस्त के बाद ही गांव आने की सम्भावना है लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हैं। गांववासी उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। स्टेज़ और टैंट लगाने के आर्डर दिये जा चुके हैं। लोगों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर गांव में एलईडी स्क्रीन भी लगाने की भी तैयारी चल रही है। उनके आगमन पर समूचे गांव को दावत दी जाएगी और इसके लिये क्विंटलों मिठाईयां बन रही हैं। अनेक हलवाई लड्डू, गुलाब जामुन और जलेबी बनाने में जुटे हुये हैं। नीरज के आगमन पर गावंवासियों के लिये मिठाईयों के अलावा भोज की भी व्यवस्था भी गई है। गांव की आबादी हालांकि लगभग ढाई हजार है लेकिन ख्रानपान की व्यवस्था लगभग 20 हजार लोगों के लिये की जा रही है। नीरज के आने पर आसपास के गांवों तथा देश के अन्य हिस्सों से भी उनके प्रशंसक भी आएंगे। परिवार की इच्छा है कि कोई भी मीठा मुंह किये और खाना खाये बिना न जाये और यह हरियाणा की स्मृद्ध परम्परा भी है।
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021
नीरज के स्वागत के लिये खंडरा गांव तैयार, बन रहीं क्विंटलों मिठाईयां
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें