एनटीपीसी बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

एनटीपीसी बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध

ntpc-improving-electricity-supply
नई दिल्ली, 30 अगस्त,  एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों के द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित समयसूची के अनुसार एनटीपीसी बिहार राज्य को विद्युत की आपूर्ति देती रही है। 14 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोज़ाना औसतन 73 एमयू विद्युत की आपूर्ति दी है, जिसमें इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा शामिल है। पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून के  महीनों में मांग अपने चरम पर रही। तदनुसार, कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान कुछ युनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन युनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी। इसके अलावा उड़ीसा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी युनिट में 1 सितम्बर 2021 से कमर्शियल संचालन की घोषणा की गई है और बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: