काबुल, 20 अगस्त, पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित एयरलाइन ने अफगानिस्तान में फंसे पाकिस्तानी और विदेशी नागरिकों की निकासी के वास्ते काबुल के लिये विशेष उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) 350 यात्रियों को निकालने के लिए शुक्रवार को अपने दो विमान अफगानिस्तान की राजधानी भेजेगी। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का गृह मंत्रालय भी पाकिस्तानियों और विदेशियों को अफगानिस्तान से निकालने में मदद कर रहा है। इससे पहले, पीआईए ने अफगान नागरिक उड्डयन अधिकारियों से परामर्श करने के बाद यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा के लिए काबुल जाने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया था। तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से पाकिस्तान की सरकार अपने नागरिकों और विदेशियों को हवाई व जमीनी मार्गों से निकालने की कोशिश कर रही है। इसके लिये पाकिस्तान उन सभी राजनयिकों, विदेशियों और पत्रकारों को आगमन पर वीजा जारी कर रहा है जो सुरक्षा कारणों से काबुल छोड़ना चाहते हैं।
शुक्रवार, 20 अगस्त 2021
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने काबुल के लिये उड़ानें फिर से शुरू कीं
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें