मधुबनी : कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए तथा राज्य सरकार के 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शहर के वाटसन स्कूल परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में अब सुबह 6बजे से रात्रि 9बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने किया। टीकाकरण केंद्र पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ, पुरुषों के लिए अलग बूथ तथा दिव्यांगों के लिए ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन काउंटर बनाया गया है। टीकाकरण केंद्र के लिए डॉ० डीएस मिश्रा अस्पताल अधीक्षक सदर अस्पताल को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। केयर इंडिया से नोडल पदाधिकारी कुमारी सुरभि को बनाया गया है। उक्त टीकाकरण केंद्र के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय से पर्याप्त मात्रा में एईएफआई किट सुनिश्चित किया गया। इस टीकाकरण केंद्र की पूरी तरह से कमान केयर इंडिया के हाथों में होगी तथा केयर इंडिया के द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा| जिला में पहली बार ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत केयर इंडिया की टीम केंद्र पर दो पालियों में पर्याप्त संख्या में परिचारिका श्रेणी ए/ एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेरिफायर एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ससमय टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेगी। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिला में पहली बार ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई है। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर के लिए शहर के वाटसन स्कूल का चयन किया गया है। विशेष आकर्षण व सुविधाओं के साथ यहां पर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कार्य को और अधिक गति प्रदान किया जा सके, इसके लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जायेगा। अस्पताल अधीक्षक चिकित्सीय नोडल अधिकारी डॉ० डी.एस. मिश्रा कोविड टीकाकरण कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी जायेगी। वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज मिलेगी।
सोमवार, 30 अगस्त 2021
मधुबनी : महिलाओं के टीकाकरण के लिए अलग पिंक बूथ की व्यवस्था
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें