बिहार : राखी मेल की बुकिंग और डिलीवरी के लिए विशेष व्यवस्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

बिहार : राखी मेल की बुकिंग और डिलीवरी के लिए विशेष व्यवस्था

postal-service-for-rakhi
पटना,  इस वर्ष राखी का पर्व 22.08.2021 (रविवार) को है।ग्राहकों के लिए राखी मेल बुक करना आसान बनाने और ऐसे राखी मेलों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए बिहार पोस्टल सर्कल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। कामकाजी जोड़ों की राखी मेल बुक करने या दिन के समय में उन्हें वितरित करने की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, देर रात बुकिंग और राखी मेल की देर रात डिलीवरी की व्यवस्था चयनित डाकघरों में की गई है l इस तरह पटना शहर के विभिन्न भाग/क्षेत्र को कवर करने के लिए लोगों की सुविधा के लिए रविवार को भी डाक सेवाएं प्रदान करने के लिए कुछ डाकघरों की पहचान की गई है। इसके अलावा, कुछ मोबाइल डाकघर भी राखी उत्सव तक काम करेंगे जो घर-घर से राखी मेल एकत्र / बुक करेंगे ताकि लोगों को पोस्ट ऑफिस जाना न पड़े l राखी के त्योहार की पूर्व संध्या पर भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार भेजते हैं। आजकल, उपहार आइटम आमतौर पर ई-कॉमर्स साइटों से मंगवाए जाते हैं। इसलिए, उपहार वस्तुओं की समय पर डिलीवरी के लिए पहचान किए गए डाकघरों से ई-कॉमर्स उत्पादों की देर रात डिलीवरी की भी व्यवस्था की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: