निजीकरण की राह राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

निजीकरण की राह राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात : कांग्रेस

privatisation-attack-national-interest-surjewala
नयी दिल्ली 23 अगस्त, कांग्रेस ने सरकार के राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढ़ते कदमों को देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए कहा है कि पैसे बटोरने का यह तरीका बेहद हानिकारक है और राष्ट्रीय हितों पर गहरा कुठाराघात है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया “मोदी सरकार का राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढ़ने का फैसला देश के लिए हानिकारक साबित होगा। मोदी सरकार संपत्तियों को बेचकर अपने आर्थिक हित तो साध सकती है, लेकिन निजीकरण की होड़ राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात होगी।” इसके साथ ही पार्टी ने एक खबर की कटिंग पोस्ट की है जिसमें लिखा है, “सरकारी संपत्ति को जल्द बेचने के लिए मोदी सरकार ने बनाया नया प्रोग्राम।” पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया “एक ज़माना था देश की सम्पति बनाते थे और आज देश बेचने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। मोदी है तो यही मुमकिन है, 6,00,0000 करोड़ की देश की सम्पति की सेल-सड़क, रेल, खदान, टेलिकॉम, बिजली, गैस, ऐयरपोर्ट, बंदरगाह, खेल स्टेडियम यानी मोदी जी आसमान, ज़मीन और पाताल सब बेच डालेंगे। भाजपा है तो देश की प्रॉपर्टी नहीं बचेगी।”

कोई टिप्पणी नहीं: