नयी दिल्ली 23 अगस्त, कांग्रेस ने सरकार के राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढ़ते कदमों को देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए कहा है कि पैसे बटोरने का यह तरीका बेहद हानिकारक है और राष्ट्रीय हितों पर गहरा कुठाराघात है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया “मोदी सरकार का राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढ़ने का फैसला देश के लिए हानिकारक साबित होगा। मोदी सरकार संपत्तियों को बेचकर अपने आर्थिक हित तो साध सकती है, लेकिन निजीकरण की होड़ राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात होगी।” इसके साथ ही पार्टी ने एक खबर की कटिंग पोस्ट की है जिसमें लिखा है, “सरकारी संपत्ति को जल्द बेचने के लिए मोदी सरकार ने बनाया नया प्रोग्राम।” पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया “एक ज़माना था देश की सम्पति बनाते थे और आज देश बेचने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। मोदी है तो यही मुमकिन है, 6,00,0000 करोड़ की देश की सम्पति की सेल-सड़क, रेल, खदान, टेलिकॉम, बिजली, गैस, ऐयरपोर्ट, बंदरगाह, खेल स्टेडियम यानी मोदी जी आसमान, ज़मीन और पाताल सब बेच डालेंगे। भाजपा है तो देश की प्रॉपर्टी नहीं बचेगी।”
सोमवार, 23 अगस्त 2021
निजीकरण की राह राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें