पटना : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे हैं। रोड शो करते हुए आरसीपी सिंह को पटना एयरपोर्ट से जदयू कार्यालय तक पहुंचना था। रोड शो में सिंह एक पिकअप वैन में सवार थे। लेकिन भीषण गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। हाईकोर्ट से आगे बढ़ने के बाद आरसीपी सिंह को चक्कर आने लगा और वे पिक अप वैन से नीचे उतर एसयूवी में सवार होकर पार्टी कार्यालय पहुंचे। आरसीपी सिंह की हालत ख़राब देख बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल व जयंत राज असहज हो गए, इस बीच महाबली सिंह उन्हें पंखा हांकने लगे। गौरतलब है कि आरसीपी के बिहार आगमन की तुलना उनके ही दल में सहयोगी और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी के बिहार आगमन पर उमड़ी भीड़ को देख कर कहा जा रहा है कि अभी भी जदयू में ललन समर्थक अधिक हैं उनके सामने आरसीपी समर्थक का कद छोटा पड़ गया है। मालूम हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार आए ललन सिंह का इस तरह से स्वागत किया गया था कि ललन सिंह को पटना एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू ऑफिस से पहुंचने तक के लिए 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया था। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका स्वागत करता रहा।
मंगलवार, 17 अगस्त 2021
RCP रोड शो छोड़ एसयूवी से पहुंचे जदयू दफ्तर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें