बिहार : 12 जिलों में रेड तो बाकी जिलों में ब्लू अलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बिहार : 12 जिलों में रेड तो बाकी जिलों में ब्लू अलर्ट

red-alert-bihar-monsoon
मॉनसून इस बार थई-थई कर दिया है. 13 वर्षों के बाद इस बार मॉनसून ने बिहार में समय से पहले ही एंट्री कर ली थी. इस पर मौसम विभाग ने कहा भी था कि इस बार बारिश भी सूबे में रिकॉर्ड तोड़ेगी. इसका असर दिख भी रहा है. जून-जुलाई में अच्छी बारिश के बाद अगस्त में भी मॉनसून अपना रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. एक बार मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है. इसमें दर्जन भर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त के लिए कुछ जिलों में रेड तो बाकी में ब्लू अलर्ट जारी किया है.दरअसल, बिहार में गंगा उफान पर है. खासकर पटना के गंगा घाटों पर पानी का जबर्दस्त दबाव है. शुक्रवार को भोरे-भोरे भी पटना में अच्छी-खासी बारिश हो गई. इससे राजधानी के कुर्जी, राजीवनगर, दीघा, कंकड़बाग, बाइपास के उस पार आदि इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई. विभाग की मानें तो गंगा में बाढ़ की वजह से बारिश का पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में एक बार मौसम विभाग के अलर्ट ने प्रशासन को टेंशन में ला दिया है. ऐसे में यदि और बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.मौसम विभाग के अनुसार, 12 जिलों में 12 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. NDRF और SDRF की 21 टीमें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बाकी जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर बिहार में अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी पश्चिमी चंपारण आदि में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग ने 16 अगस्त को भी 24 से अधिक जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: