मॉनसून इस बार थई-थई कर दिया है. 13 वर्षों के बाद इस बार मॉनसून ने बिहार में समय से पहले ही एंट्री कर ली थी. इस पर मौसम विभाग ने कहा भी था कि इस बार बारिश भी सूबे में रिकॉर्ड तोड़ेगी. इसका असर दिख भी रहा है. जून-जुलाई में अच्छी बारिश के बाद अगस्त में भी मॉनसून अपना रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. एक बार मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है. इसमें दर्जन भर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त के लिए कुछ जिलों में रेड तो बाकी में ब्लू अलर्ट जारी किया है.दरअसल, बिहार में गंगा उफान पर है. खासकर पटना के गंगा घाटों पर पानी का जबर्दस्त दबाव है. शुक्रवार को भोरे-भोरे भी पटना में अच्छी-खासी बारिश हो गई. इससे राजधानी के कुर्जी, राजीवनगर, दीघा, कंकड़बाग, बाइपास के उस पार आदि इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई. विभाग की मानें तो गंगा में बाढ़ की वजह से बारिश का पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में एक बार मौसम विभाग के अलर्ट ने प्रशासन को टेंशन में ला दिया है. ऐसे में यदि और बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.मौसम विभाग के अनुसार, 12 जिलों में 12 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. NDRF और SDRF की 21 टीमें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बाकी जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर बिहार में अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी पश्चिमी चंपारण आदि में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग ने 16 अगस्त को भी 24 से अधिक जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021
बिहार : 12 जिलों में रेड तो बाकी जिलों में ब्लू अलर्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें