जिसके कारण नगर पार्क की भूमि पर नियम विरुद्ध प्लाटिंग और अवैध निर्माण/अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति और अवैध निर्माण कराने वाले जेडीए के अधिकारी-कर्मचारी आरटीआई कार्यकर्ता से रंजिश रखने लगे है। नगर पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे सुदीप कुमार दीक्षित उर्फ महाराज जो सदर विधायक रवि शर्मा का खास व्यक्ति बताता है, इसने नगर पार्क की भूमि पर पूर्व में जेडीए के अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध निर्माण कर लिया था और अब उसी निर्माण के प्रथम तल पर निर्माण कर रहा है। जिसकी शिकायत की गई तो कई बार मिलने के लिए मुझे कॉल किया और जब दिनांक 10 अगस्त 2021 को कलेक्टर परिसर मैं मुलाकात हुई तो धमकी देकर कहने लगा कि हमारे निर्माण की शिकायत करना बंद कर दो नहीं तो गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो, मुझे सदर विधायक रवि शर्मा जी अपना छोटा भाई मानते है, उन्ही के द्वारा मैने बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में रोड़ डलवाया है और अपना निर्माण किया है और अब प्रथम तल पर नया निर्माण और कर रहा हूं जो नगर पार्क की भूमि में है। जब मैंने कहा कि नगर पार्क के सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एनजीटी का आदेश आया है, तो कहने लगा कि कुछ नहीं होता, तुम्हारे निर्माणों पर एनजीटी के आदेश पर जेडीए और झांसी प्रशासन कुछ नहीं करने वाला मेरी विधायक जी से बात हुई थी उन्होंने कहा है, तुम शिकायतें बंद करदो वरना विधायक जी से कहकर तुमको ठिकाने लगवा देंगे।
दिनांक को 12 अगस्त को सुदीप कुमार के साथ कई व्यक्ति आरटीआई कार्यकर्ता के घर में घुस आए और धमकी देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता से कहा की जेडीए सचिव ने हम सभी लोगों से 30000-30000 तीस-तीस हजार रुपये निर्माण करने के और 50000-50000 हजार रुपये छत डालने के लिये है। और जेडीए सचिव ने हमसे कहा है की हमारी सेटिंग्स जेडीए उपाध्यक्ष और कमिश्नर से है जिनको में अवैध निर्माण कराने से मिलने वाले रुपयों में से हिस्सा देता हूं अवैध निर्माणों से मिलने वाला रुपया उपाध्यक्ष और कमिश्नर तक पहुंचता है, तुम लोग निश्चित रहो तुम्हारे निर्माणों को ना तो सील किया जाएगा और नाही तोड़ा जाएगा। केवल दिखावट के लिये पूर्व की भांति नोटिस दिये जा रहे जिन पर जेडीए द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होनी है। तुम लोग सिर्फ नरेन्द्र कुशवाहा को शिकायत करने से रोके बाकी सब हम देख लेगें। तुम लोगों के निर्माण कार्य रोकने जो भी आये उसको मार मार कर भगा देना और अगर नरेन्द्र कुशवाहा शिकायत करना बंद नहीं करता है तो तुम सब मिलकर नरेन्द्र कुशवाहा और नरेन्द्र कुशवाहा के परिवार के खिलाफ 8-10 झूठे मुकदमे लगा दो या किसी गुंडे को पैसा देकर नरेन्द्र को या नरेन्द्र के परिवार में किसी को किसी भी तरह से जानसे मरवा दो फिर तुम लोगों के निर्माणों की कोई शिकायत नहीं करेगा। तुझे आखिरी बार समझा रहे अगर तूने शिकायत करना बंद नहीं किया तो हम सब निर्माण करने वाले मिलकर विधायक जी को रुपया देकर विधायक जी के गुन्ड़ो से कहीं रास्ते में मरवा देगें। पिछले कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति आरटीआई कार्यकर्ता को आते जाते पीछा कर रहे है और कई बार उन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी बाईक के सामने आकर कट मारकर भाग गये है। आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि यदि मेरे या मेरे के परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी उपरोक्त व्यक्तियों और विधायक के साथ साथ अवैध निर्माण कराने में संलिप्त जेडीए के अधिकारियों कर्मचारियों की होगी। आरटीआई कार्यकर्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नगर पार्क की भूमि पर करने वाले उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें