नयी दिल्ली, 29 अगस्त, उच्चतम न्यायालय में करीब 16 माह बाद एक बार फिर से वादियों प्रतिवादियों और वकीलों की चहल पहल शुरू हो जायेगी, क्योंकि एक सितंबर से शीर्ष अदालत में वर्चुअल के साथ साथ फिजिकल सुनवाई भी शुरू हो जाएगी। शीर्ष अदालत ने रविवार को एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) अधिसूचित की है जिसके अनुसार एक सितंबर से नॉन मिसलिनियस दिवस यानी मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को वर्चुअल के साथ साथ फिजिकल सुनवाई होगी, जबकि मिसलिनियस दिवस (सोमवार और शुक्रवार) को वर्चुअल सुनवाई ही होगी। एसओपी के अनुसार कोरोना के उपयुक्त मानदंडों के पालन के बीच मंगलवार से गुरुवार तक हाइब्रिड विकल्प का उपयोग होगा। मामले में पक्षों की संख्या के साथ-साथ कोर्ट रूम की सीमित क्षमता को देखते हुए संबंधित बेंच निर्णय ले सकती है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक मामले की सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमन ने हफ्ते .. दस दिनों में फिजिकल सुनवाई के संकेत दिए थे।
सोमवार, 30 अगस्त 2021
सुप्रीम कोर्ट में एक सितंबर से फिजिकल सुनवाई भी होगी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें