बिहार : पृथ्वी दिवस पर SXCMT के छात्रों ने लिया पर्यावरण की रक्षा का संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

बिहार : पृथ्वी दिवस पर SXCMT के छात्रों ने लिया पर्यावरण की रक्षा का संकल्प

bihar-earth-day
पटना. सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT), पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने सोमवार, 9 अगस्त, 2021 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रकृति और सभी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों ने कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक वीडियो क्लिप जारी किया, जिसमें उन्हें पौधे लगाने, पौधों और जानवरों के जीवन को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने, जल निकायों में प्रदूषण को रोकने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और बिजली, ईंधन और कागज के संरक्षण का संकल्प लेते हुए दिखाया गया है। . बाद में, एनएसएस समन्वयक, श्री अजय कुमार और छह स्वयंसेवकों की एक टीम ने दीघा में एक झुग्गी का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों को बिहार पृथ्वी दिवस का महत्व समझाया। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को बताया गया कि स्वस्थ वातावरण एक स्थिर और मजबूत समाज की नींव है। एनएसएस की टीम में सिमरन गुप्ता, रितिका सिंह, अर्चना, सुष्मिता, राज शाह और अनन्या गुंजाली शामिल थीं। एसएक्ससीएमटी के प्राचार्य फादर टी निशांत एसजे ने इस पहल के लिए कॉलेज की एनएसएस इकाई को बधाई दी है।यद्यपि विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है, राज्य सरकार ने ग्रह पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 9 अगस्त 2011 को बिहार पृथ्वी दिवस की अवधारणा शुरू की। इस दिन, लोगों को राज्य भर में पौधे लगाने के लिए कहा जाता है ताकि उन्हें पर्यावरण पर इसके लाभों के बारे में जागरूक किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: