पटना : नीतिश सरकार में अफसरशाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले सरकार के मंत्री मदन सहनी तो अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। तेजस्वी ने सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है।अधिकारी सीना तान सरकारी काम में लापरवाही कर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते है। जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते है और नागरिकों को तो पाँव के धूल बराबर नहीं समझते। पर सरकार व मंत्रियों को इससे क्या?उन्हें तो बंदरबांट में अपने हिस्से से मतलब है। इसके साथ ही एनडीए सरकार में सत्तारूढ़ दल व बेखौफ अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएँ हाथ का खेल बन गया है। दोनों मिलकर अवैध कमाई करते हैं और नागरिक घूस, सरकारी बेपरवाही, परेशानी व भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में पिस कर रह जाते हैं।जनता भटक भटक कर रह जाती है पर सुनवाई, कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता। गौरतलब है कि, तेजस्वी यादव शुरू से ही बिहार सरकार और इनके अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं।अब एक बार फिर उन्होंने फिर से कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से कोई मतलब नहीं है। बिहार में अधिकारी और मंत्रियों के बीच घूस के पैसों का बंदरबांट हो रहा है। यहां के अफसरों के लिए तो भ्रष्टाचार बाएँ हाथ का खेल बन गया है।
सोमवार, 30 अगस्त 2021
बिहार : भ्रष्टाचार कर रहें हैं अधिकारी, सब का मिलता है उनका हिस्सा : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें