पटना : राजद में उठे सियासी घमासान के बीच राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का ताजा बयान सामने आया है। जगदानंद ने कहा है कि राजद में जो कुछ भी चल रहा है इस पुरे प्रकरण की जानकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को है और उन्होंने सारी बातों पर नजर बनाकर रखी हुई है। दरअसल, राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजप्रताप यादव ने कहा था कि वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। लेकिन, हकीकत यह है कि उन्हें बुलाने कौन जा रहा है। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं और मैं जिसे बुलाऊंगा, वही पार्टी के कार्यक्रम में आएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम में कौन आएगा और ना ही यह तय करना नेतृत्व काम होता है। जगदानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है। राजद के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर कोई नहीं था। उन्होंने बस नए प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है। जगदानंद सिंह ने कहा कि मेरे नेता लालू प्रसाद यादव हैं और वह जो मुझे निर्देश देते हैं, वही मैं करता हूं।
शुक्रवार, 20 अगस्त 2021
बिहार : तेज पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे : जगदानंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें