पूरे महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 65 मामले सामने आए हैं. इनमें 11 मामले मुंबई में हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है, उसमें कई तरह की पहले से बीमारियां थीं और उसका फेफड़ा बहुत कमजोर था. अधिकारी ने बताया कि कोविड सहित डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान महिला में 21 जुलाई को हुई थी और 27 जुलाई को उनकी मौत हो गई. उसे तीन दिन आईसीयू में रखा गया था.महिला के छह निकट संबंधी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी के सैंपल को जीनोम सीक्वेंस की जांच के लिए भेज दिया गया है. अब तक दो लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. बाकी की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. महिला को आंतरिक फेफड़े से संबंधित गंभीर बीमारी थी. कोरोना होने से पहले घर पर ही महिला को ऑक्सीजन ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. डॉ गोमरे ने बताया कि महिला का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. और इससे पहले वे कोविड संक्रमित भी नहीं हुई थी. शुरुआत में महिला को सूखी खांसी, स्वाद का खत्म हो जाना और शरीर में दर्द की शिकायत थी.
महाराष्ट्र में कोरोका का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यहां डेल्टा प्लस वैरियंट का खौफ है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में कोरोना से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. यह महिला वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी थी. महिला डेल्टा प्लस वेरिएंट की शिकार थीं. यह मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संबंधित पहली मौत है. हालांकि महिला को फेफड़ें से संबंधित कई बीमारी पहले से थी. 63 साल की इस महिला की मौत जुलाई के अंत में हुई थी. बुधवार को इसके जीनोम सीक्वेंस का विश्लेषण करने के बाद पता चला कि महिला में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट मौजूद था. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण यह दूसरी मौत है जबकि मुंबई शहर के लिए पहली मौत.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें