प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए
स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट, शाल, श्रीफल से सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सौजन्य मुलाकात की। प्रभारी मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया है। सामान्य परिचर्या के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के द्वारा जिले के विविध क्षेत्रों में दिए जाने वाले योगदान से अवगत हुए है। प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी के स्वस्थवर्धक, दीर्घायु होने की शुभकामनाएं व्यक्त की है। विदिशा शहर में शिवाजी चौक के समीप निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा से सौजन्य मुलाकात के दौरान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा मौजूद रहें।
शहीदो को श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए गए शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी साथ मौजूद रहें।
न्यायाधीशगणो ने पौधरोपण किया
रोजगार मेला का आयोजन 20 को
जिला प्रशासन एवं लाइन डिपार्टमेंटो के द्वारा जिला मुख्यालय पर 20 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला शासकीय आईटीआई गेंहू खेडी में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने हेतु आयोजित उक्त मेले में पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर योग्यताधारक जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष है। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेष सेवाएं जैसे सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, लॉजिस्टिक, मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एवं सेल्स डीपीओ तथा बीमा आईटीआई अंतर्गत फीटर मैकेनिक इत्यादि योग्यताधारक रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का चयन विभिन्न पदो पर किया जाएगा। कंपनी द्वारा अपनी शर्तो के अनुरूप भर्ती की जाएगी। साक्षरता के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें इस हेतु कोई मार्गव्यय नही दिया जाएगा। अपने सीवी, रिज्यूम आवेदकगण स्वंय लेकर उपस्थित हो।
प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतो में गठित दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति की बैठके आयोजित करने के निर्देश पूर्व में प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी बैठक आयोजन की प्रक्रिया के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता के पावन पर्व अर्थात 15 अगस्त को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित कर बैठक में लिए गए निर्णयों पर आधारित पालन प्रतिवेदन की प्रति 16 अगस्त तक जिला पंचायत एवं जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय विदिशा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में समस्त जनपदों के सीईओ से भी पत्राचार कर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न स्थलों पर हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर विदिशा जिले में विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने नवीन कलेक्ट्रेट प्रागंण एवं कलेक्टर बंगला मेंं ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने एसपी कार्यालय परिसर में इसी प्रकार अन्य विभागो के जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान किया। क्रमांक 119/अहरवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें