किसानों को मिलेंगे उत्कृष्ट किसान पुरूस्कार, 31 तक आवेदन आमंत्रित
बकाया राशि एवं नियमित देयकों का भुगतान तत्काल करें कनेक्शन कटने की अप्रिय कार्यवाही से बचें
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए सघन प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत बकाया राशि वसूली के लिए घर-घर जाकर बिजली कर्मचारी और अधिकारी राजस्व वसूली में लगे हैं। कंपनी के सभी वृत्त कार्यालयों में समीक्षा बैठकें आयोजित कर मैदानी स्तर पर राजस्व वसूली की वृद्धि के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। सभी मैदानी अधिकारियों को बकाया राशि वसूली करने, भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत सी-फार्म एवं कुर्की करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि विजीलेंस द्वारा बनाये गये प्रकरणों में बकाया राशि की वसूली भी तेज की जाए। इसके अलावा ऑडिट द्वारा निकाली गई बकाया राशि और अन्य कारणों से बकाया राशि को उपभोक्ता के बिल में जोड़कर राजस्व वसूली की जाए। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की रात्रि में चेकिंग की जाए ताकि बकायादार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें और यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध बिजली अधिनियम-2003 की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाया जाए। कंपनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि टीम भावना से कार्य कर लक्ष्य की प्राप्ति करें।
बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह बकाया राशि कंपनी में जमा कराएं
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बकाया राशि का भुगतान तत्काल करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें। कम्पनी ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर संभागों और संचारण-संधारण संभागों में राजस्व संग्रहण के लिए केश काउन्टर अवकाश के दिनों में तथा निर्धारित समय से अतिरिक्त समय तक खोलने की व्यवस्था करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्णयानुसार भोपाल क्षेत्र द्वारा राजधानी के सभी संभागीय कार्यालयों में स्थित केश काउन्टर को रविवार तथा अवकाश के दिन उपभोक्ताओं की सेवा के लिए खोला जा रहा है। इसी प्रकार की व्यवस्था ग्वालियर शहर में भी की गई है। साथ ही कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों के कैश काउण्टर भी खुलेंगे। कंपनी के द्वारा बकायादारों के विरूद्ध बड़े स्तर पर बिजली कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही में “आपरेशन एवं मेंटेनेंस” अमले के साथ-साथ “विजीलेंस” को भी जोड़ा है। कंपनी के सहायक अभियंताध्जूनियर इंजीनियर जो कि तहसीलदार का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं, भी राजस्व वसूली के लिए सक्रिय हो गये हैं। बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बिजली वितरण कंपनी के कार्मिकों द्वारा बिजली बिल के भुगतान की रसीद मांगे जाने पर उन्हें रसीद अवश्य दिखाएं, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को अनावश्यक असुविधा न हो।
ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि समस्त शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुख एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया है, कि पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 शैक्षणिक सत्र 2020-21 पर विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। विद्यार्थी समयावधि में छात्रवृत्ति आवेदन भरना सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
मत्स्य संपदा योजना के लाभ के लिए हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए हितग्राहियों से मत्स्य पालन विभाग में आगामी 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग ने बताया कि योजना का उद्देश्य मछली पालन और उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता सुधार, तकनीक के माध्यम से प्रबंधन एवं मछुआरों का कल्याण और मत्स्य कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी करना है। हितग्राही योजना का लाभ लेकर हैचरी स्थापना, पोखर व तालाब निर्माण, मिश्रित मत्स्यपालन, अनुदान, ब्रीडिंग के लिए इकाई की स्थापना, आइस बाक्स युक्त मोटर साईकिल, मछली बेचने के लिए ई-रिक्शा, फीड मिल जैसे कार्य कर सकेंगे।
डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 सितम्बर तक
शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में डीएलएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 5 सितम्बर तक चलेगा। 12 वीं उत्तीर्ण व शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पदस्थ अप्रशिक्षित शिक्षक डीएलएड में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्कध् पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सस्ती दवाइयों के लिए जन औषधि केन्द्र के लायसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आम लोगों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाने हैं। यहां उपलब्ध जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाइयों के मुकाबले सस्ती होती हैं, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं। जिले के प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के लिये रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस जन औषधि केन्द्र के नाम से लेना होता है। इसे खोलने के लिये आपके पास 120 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिये। यह जगह आपकी स्वयं की हो या आप इसे किराये पर भी ले सकते हैं। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदकों को जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये सरकार 50,000 रुपये की दवाइयां अग्रिम रूप से प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने के लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है इसके लिये भारत का नागरिक होने के साथ-साथ किसी अस्पताल, एनजीओ, ट्रस्ट का संचालनकर्ता, डॉक्टर, फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है। पेन कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक हैं। जन औषधि केन्द्र के लायसेंस के लिये आवेदन https://janaushadhi.gov.in वेबसाइट पर कर सकते हैं।
कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों को और सेहतमंद होने के लिए सलाह
कोरोना वायरस जनित कोविड-19 एक नवीन संक्रामक रोग है जिसके बारे में नित नए साक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं। नवीन साक्ष्यों के दृष्टिगत प्रबंधन संबंधी दिशा-निर्देशों को अद्यतन किया गया है। कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के पश्चात् कुछ रोगियों में थकान, शारीरिक दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई आदि जैसे लक्षण उत्पन्न हो रहे हैं। निरन्तर सूखी खांसी अथवा गले में खराश जैसे लक्षण होने पर, नमक युक्त गुनगुने पानी से गरारे अथवा भाप लेने से आराम मिलता है। खांसी संबंधी औषधियाँ एलोपैथिक डॉक्टर अथवा आयुष चिकित्सक के परामर्श अनुरूप ही लेने की सलाह दी गई है। तेज बुखार, सांस की कठिनाई, ऑक्सीजन सैचुरेशन (spo-2), 95 प्रतिशत होना, छाती में दबावध्जकड़न, हाल ही में मानसिक भ्रम की शिकायत होना, कमजोरी आदि के लक्षणों के प्रति सजगता रखी जाय एवं उपरोक्त में से कोई भी लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लिया जाये। कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए रोगियों के लिए दिशा-निर्देश दिये गये है। कोविड-19 के गंभीर संक्रमण तथा को-मॉर्बिड रोग युक्त व्यक्तियों में रिकवरी अवधि प्रायरू अन्य रोगियों की तुलना में अधिक दीर्घ होती है। ऐसे रोगियों की सुदृढ़ एवं नियमित फॉलो-अप डिस्ट्रिक्ट कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (डीसीसीसीसी) के चिकित्सकों के द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जी ने वन क्लिक से स्ट्रीट वेण्डरो के खातो में राशि जमा की पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद किया
स्वीकृति पत्र
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है उनमें से पांच हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र आयोजन स्थल पर प्रदाय किए गए है जिसमें हितग्राही श्री मुकेश राजपूत, श्री नवीन सेन, मीराबाई, राम सिंह राय और कौशल पाल शामिल है। गौरतलब हो कि जिले में आज पीएम स्वनिधि योजना के तहत 316 हितग्राहियों के बैक खातो में राशि जमा की गई है। जिसमें से 291 हितग्राहियों को प्रथम किश्त क्रमशः दस-दस हजार रूपए तथा 25 हितग्राहियों को द्धितीय किश्त बीस-बीस हजार रूपए की राशि प्रदाय की गई है। विकासखण्डवार हितग्राहियों को प्रदाय की गई राशि तदानुसार विदिशा में 120, बासौदा में 103, सिरोंज में 35, कुरवाई में पांच, लटेरी में 21 तथा नटेरन शमशाबाद में 32 हितग्राहियों के खाते में बैंक राशि जमा की गई है। नगरपालिका विदिशा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि परिषद के द्वारा बैंको के सहयोग से अब तक दो हजार 673 हितग्राहियों को ऋण राशि दो करोड 67 लाख 30 हजार स्वीकृत की गई है जिसमें से दो हजार 453 हितग्राहियों को दो करोड 45 लाख 30 हजार वितरित की जा चुकी है। जिसमें से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 646 हितग्राहियों को 64 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत कर 435 हितग्राहियों को 43 लाख 50 हजार की राशि वितरित की गई है। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों के अलावा जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों तथा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ सुधीर सिंह, अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडियाबंधुओं द्वारा देखा, सुना गया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद श्री केके गुप्ता ने तथा आगंतुको के प्रति आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने व्यक्त किया है।
सफलता की कहानी : सब्जी बेचने का काम फिर शुरू कर पाऊंगा
विकासखण्डवार वैक्सीन आवंटित
कोविड 19 टीकाकरण के तहत सोमवार 30 अगस्त को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रो के लिए विकासखण्डवार कोविशील्ड वैक्सीन का आवंटन जारी किया गया है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को कुल तीस हजार वैक्सीन विकासखण्डो के लिए आवंटित की गई है जिसमें सर्वाधिक विदिशा विकासखण्ड के लिए सात हजार इसके पश्चात् बासौदा के लिए छह हजार, सिरोंज, नटेरन के लिए क्रमशः पांच-पांच हजार तथा लटेरी एवं कुरवाई हेतु क्रमशः तीन-तीन हजार जबकि ग्यारसपुर विकासखण्ड के लिए एक हजार वैक्सीन आवंटित की गई है।
सफलता की कहानी : ग्राम पंचायत नीमखेडा के रहवासियों को प्रथम डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ
हर वर्ग को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी : विधायक शशांक भार्गव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें