गौवंश की सुरक्षा व सम्मान के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
बाढ़ कंट्रोल रूम क्रियाशील रहें, निचली बस्तियों के बीस-बीस परिवार मुखियों के नाम व सम्पर्क नम्बर संधारित करें
गूगल लोकेशन शेयर करें
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारियों के अलावा ग्राम स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि अथवा बाढ के दौरान अपनी-अपनी गूगल लोकेशन शेयर करते रहें जिससे स्थानीय स्तर की जानकारी प्राप्त होती रहें। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय से बाढ नियंत्रण के संबंध में जो भी मैसेस भेजा जाता है उसका सभी बाढ कंट्रोल रूम अनिवार्य रूप से संबंधितों तो प्रसारित करने की प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। बाढ की भयावह स्थिति निर्मित ना हो लोगो की जानमाल के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना हो पर विशेष बल देते हुए कलेक्टर डॉ जैन ने सभी डेम बांधो पर विभागो के इंजीनियर उपस्थित रहें। कम संसाधनो में बाढ नियंत्रण के बेहतर प्रबंधन कैसे सुनिश्चित हो का प्रयोग करते रहें। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सिरोंज एसडीएम से वीडियो संवाद के दौरान डेमो प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि किसी एक गांव में बाढ का पानी भर गया है और रहवासी चारो और पानी से घिर गए है ऐसी परिस्थितियों में आमजनो के बचाव हेतु अन्य संसाधनो का उपयोग कैसे करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो सकें। सबसे पहले सुगमता से कौन पहुंचेगे का चिन्हांकन कैसे किया जाता है उनके सम्पर्क नम्बर तथा उन तक सूचनाएं कैसे प्रेषित करेंगे। वहीं बाढ से बचाव के लिए मुहैया कराए गए उपकरणो का संचालन कौन कैसे करेगा इत्यादि के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की है।
वाहनो में संसाधनों को भण्डारित करें
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समस्त एसडीएम व डिप्टी कलेक्टरों के अलावा तहसीलदारो को निर्देश दिए है कि उन्हें आवंटित वाहनो में बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण जिसमें रस्सा, सर्चलाइट, मेगा फोन के अलावा फर्स्टएड कीट अनिवार्य रूप से रखी रहें ताकि जैसे ही अचानक किसी भी बाढ क्षेत्र में पहुंचना है तो प्रारंभिक संसाधनो के लिए इंतजार ना करना पडें़।
राजस्व कार्यो की समीक्षा
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा में राजस्व कार्यो की भी समीक्षा की है। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कम से कम 70 प्रतिशत राजस्व प्रकरणो का निराकरण प्रत्येक राजस्व अधिकारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फसल क्षति के कार्यो की भी समीक्षा की है। कलेक्टर डॉ जैन ने शासकीय उचित मूल्य दुकानो की आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न में किसी भी प्रकार की धोखाधडी ना हो, फुटकर खरीदने वालो के द्वारा शासकीय अनाज की खरीदी ना की जाएं। प्रत्येक एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्रों की ऐसी उचित मूल्य दुकानो तथा खरीदने वालो की गोपनीय जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रेषित करें। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि छह माह से अधिक से सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के लंबित प्रकरणो को टीएल बैठक में शामिल किया जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिन स्थलों पर राहत शिविर संचालित किए जाने है उन स्थलों पर बुनियादी आवश्यतओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए ताकि बाढ प्रभावितों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडें। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित व्हीसी समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री कुमार शानू देवडिया और श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विदिशा शहरी एवं ग्रामीण तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
कृषि आदान कार्यो की समीक्षा
जिले में अब तक 884.3 मिमी तथा आज 28.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई
विदिशा जिले में बुधवार 18 अगस्त को 28.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि अब तक 884.3 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब हो कि जिले की औसत वर्षा 1075.50 मिमी है। बुधवार को विदिशा तहसील में छह मिमी, बासौदा में 25.6 मिमी, कुरवाई में 7.2 मिमी, सिरोंज में 17 मिमी, लटेरी में 29 मिमी, ग्यारसपुर में 67 मिमी, ग्यारसपुर में 27 मिमी, नटेरन में दस मिमी, शमशाबाद में 36 मिमी तथा पठारी तहसील में 60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें