घरवाली बाहरवाली 2’ में नजर आयेगी यश कुमार और स्‍मृति सिन्‍हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

घरवाली बाहरवाली 2’ में नजर आयेगी यश कुमार और स्‍मृति सिन्‍हा

yash-kumar-smriti-sinha-new-firlm
मुंबई, 23 अगस्त, भोजपुरी अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा की जोड़ी ‘घरवाली बाहरवाली 2’ में नजर आयेगी। अजय श्रीवास्‍तव प्रोडक्‍शंस प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ में यश कुमार और स्‍मृति सिन्‍हा साथ नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के निर्माता-निर्देशक अजय श्रीवास्‍तव ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने एक पोस्‍ट भी जारी किया है, जिसमें यश कुमार के गले में पट्टा बंधा है और उसमें लगी रस्‍सी को एक तरफ स्‍मृति सिन्‍हा पकड़ अपनी ओर खींच रही हैं। स्‍मृति सिन्‍हा फिल्‍म में यश कुमार की घरवाली के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि बाहरवाली का किरदार दूसरी अदाकारा रक्षा गुप्‍ता निभाने वाली हैं। अजय श्रीवास्‍तव ने बताया कि फिल्‍म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ का पहला पार्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। उसके बाद हम यह दूसरा पार्ट बना रहे हैं। यह फिल्‍म पहले पार्ट से अधिक मजेदार बनने वाली है। कोरोना काल में हमने इस फिल्‍म की कहानी पर खूब काम किया है। इसलिए उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आयेगी। यश कुमार ने फिल्‍म की पटकथा की सराहना की और कहा कि यह फिल्‍म हम सबके लिए महत्‍वपूर्ण है। सामाजिक भोजपुरी परिवेश में बनने वाले यह फिल्‍म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। खासकर महिला वर्ग में हमारी फिल्‍म को खूब पसंद किया जायेगा। हमारी फिल्‍म के गाने और संगीत भी बेहद दमदार होने वाले हैं। गौरतलब है कि फिल्‍म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ के सह निर्माता कुलदीप सहाय हैं। संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार रीमा नुपूर, सुमित सिंह चंद्रवंशी, श्‍याम जी श्‍याम, प्रकाश बारूद, पिंटू गिरी हैं। कथा अजय श्रीवास्‍तव का है। पटकथा सुरेंद मिश्रा व अजय श्रीवास्‍तव ने लिखी है। संवाद सुरेंद्र मिश्रा और छायांकन मनोज सिंह का है। संकलन मनोज सांकला, नृत्‍य राम देवन और कार्यकारी निर्माता अमरदीप श्रीवास्‍तव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: