पूरे दिन किया श्रंगार फिर भजन कीर्तन रात 12 बजे मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
- कृष्णमय हुआ नगर - ऑन लाइन बाल कृष्ण प्रतियोगिता भी आयोजित
थांदला। कोरोना संक्रमण ने भक्ति का स्वरूप बदल दिया है अब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी प्रतियोगिता आयोजित होने लगी है। वर्तमान में बदलते स्वरूप में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला तो स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर एवं बांके बिहारी मंदिर पर परम्परा का निर्वहन भी। श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी को लेकर नागर एवं गवली समाज के साथ श्रीकृष्ण भक्तों ने मन्दिरों में जाकर सेवा पूजा की वही नगर के अनेक परिवारों ने अपने बच्चों को राधा - कृष्ण - सुदामा बनाकर विद्यालयीन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित ऑन लाइन प्रतियोगिता में हिस्सा दिलाया। सांवलिया सेठ, बांके बिहारीलाल तथा राधा - कृष्ण का दिनभर युवकों ने मनोहारी श्रंगार किया जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रीकृष्ण भक्तों ने जहाँ बांके बिहारी मन्दिर पहुँच कर बाल गोपाल का पलना झुलाया वही सांवलिया सेठ मन्दिर पर छप्पन भोग लगाया। जगह जगह गली मोहल्लों में माखन चोर नन्दकिशोर की धूम रही तो फैंसी ड्रेस व मटकी फोड़ के आयोजन भी हुए। रात 12 बजते ही नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी - जय कन्हैया लाल की के नारों के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। बिहारी मंदिर और सांवलिया सेठ मन्दिर पर केसरिया दूध के साथ माखन मिश्री की प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान नगर के अन्य मंदिरों पर भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्ष व उल्लास के साथ भजन कीर्तन करते हुए मनाया गया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बाबा महांकाल की भव्य शाही सवारी निकली
पवन नाहर थांदला। वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाद्र पक्ष अष्टमी को बाबा महांकाल की भव्य शाही पालकी यात्रा कल्लेश्वर महादेव मंदिर से नगर में भ्रमण को निकली पालकी यात्रा में शाही बैंड,ढोल ग्रुप, सभी को भगवा साफे पहनाए नगर के मुख्य चौराहों पर बाबा महांकाल का भव्य स्वागत हुआ शाही पालकी में कालाजी मन्दिर के आवेशधारी गिरीश चंद्र धानक,वरिष्ठ पत्रकार व अरण्यपथ न्यूज नेटवर्क प्रधान संपादक डाॅ उमेशचन्द्र शर्मा,अखिल भारत हिंदू महासभा संयोजक इंदौर संभाग शाही पालकी यात्रा के आयोजक निरंजन भारद्वाज,जिला सहकार भारती जिला मंत्री दिलीप डामोर,भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पण्दा,वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय,पत्रकार मनीष वाघेला, अखिल भारतीय हिंदू महासभा जिला महामंत्री एवं पत्रकार कुलदीप वर्मा,गोपाल प्रजापत,राजेश डामर,राजू धानक,प्रजापत समाज के नगर अध्यक्ष कैलाश प्रजापत,सीतला माता मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन प्रजापत उपाध्यक्ष योगेश प्रजापत,सचिव प्रजापत कमलेश प्रजापत,शाही पालकी यात्रा के विशेष सदस्य मोहन यादव, किशोर राठौर,लाला राठौर,निलेश धमानिया,सचिन सोनी,जयदीप राठौर,सुभम वैद्य,ऋतिक वैद्य,राहुल मालवीय,पंडित बिट्टू भट्ट,प्रियांशु राठौर,आदि भक्तजन पालकी यात्रा मे सम्मिलित हुए।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
झाबुआ, 31 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, उप संचालक कृषि विभाग श्री एन.एस.रावत, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समाधान की वीडियो कांफ्रेसिंग आगामी दिनों में आयोजित है। जिसके लिये आपके विभाग के दर्ज समाधान में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। यदि समय पर निराकरण नहीं किया जाता है तो आपकी व्यक्तिगत लापरवाही के कारण आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चत करें। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में लोक सेवा अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इन आवेदन पत्रों के विलंब होने पर दांडिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत जिले में निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएगें। जिसमें आवेदक से जाति प्रमाण पत्र, आधार नंबर, फोटो, समग्र आईडी आदि डाक्यूमेंट प्राप्त कर कार्यवाही करें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। आगामी शुक्रवार प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में जाएगें जहां पर विभागों की योजनाओ का क्रियान्वयन को देखा जाएगा। इसके अतिरिक्त हितग्राही मूलक योजना जैसे निशक्त जनों को सहायता, विधवा महिलाओं को पैंशन आदि वहीं स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा एवं फिल्ड में जो अधिकारी कार्यरत है उनका परफार्मेस का अवलोकन भी किया जाएगा। पेटलावद एंव थांदला के मध्य भेरूघाट पर जहां दूर्घटना हुई थी एक सप्ताह के अंतर्गत वहां सडक चौडीकरण हो जाए एवं संकेतक बोर्ड लग जाए। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत महिलाओं को आरटीओ के माध्यम से लाइसेंस दिये जाएगें। इस कार्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, आईटीआई एवं शासकीय महाविद्यालय महिलाओं को लाइसेंस दिलवाने के लिये प्रेरित करेंगे उद्योग विभाग एवं बैंकर्स इन महिलाओं को ई-रिक्शा के लिये कार्यवाही करेंगे। झाबुआ बस स्टैशन पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, एसडीओपी झाबुआ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देश दिये कि आगामी 11 तारिख को लोक अदालक का आयोजन किया गया है। जिसमें विभाग जिनके आवेदन आते है उन्हे पूर्ण तैयारी अभी से सुनिश्चित करें। स्ट्रीट वेंडर के प्रकरणों के वितरण में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। आगामी तीन दिवस में सभी प्रकरणों का निराकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर आनेे का प्रयास करें।
एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 7 सितम्बर 2021 किया गया
झाबुआ, 31 अगस्त 2021। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी किन्तु कुछ विभागों द्वारा विद्यार्थियों का पूर्ण डाटा अपलोड नहीं किए जाने के कारण एमपीटास पोर्टल पर पीएमएस डाटा अपलोड करने तथा पीएमएस एवं आवास सहायता आवेदन करने की तिथि 31 अगस्त 2021 से बढ़ाकर 07 सितम्बर 2021 तक की जाती हैं अतः समस्त पात्र विद्यार्थी जो आवेदन से वंचित रह गए हैं वे नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा में पोर्टल पर अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें अन्यथा निर्धारित समय सीमा के पश्चात आवेदन करने से वंचित रह जाने की स्थिति में विभाग जिम्मेदार नहीं रहेंगा।
उद्यानिकी विभाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम
झाबुआ, 31 अगस्त 2021। उद्यान विभाग में मनरेगा के अंतर्गत पौधे तैयार किए गए हैं जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उविद्यानिकी भाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम लिया गया है। जिसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले की नर्सरीओं पर अमरुद ,सीताफल ,नींबू , कटहल , आंवला , जामुन आदि के कलमी , बीजू ,वानिकी एवं शोभायमान पौधे उपलब्ध है। पौधे प्राप्त करने के लिए यहां पर संपर्क किया जा सकता है - नर्सरी कालीदेवी रामा, मो.नं.9424557754 , शा.नर्सरी भूत खेड़ी राणापुर मो.नं. 7987760309, शा.नर्सरी बोरवा थांदला,मो.नंबर 7828012291 , शा.नर्सरी अगराल मेघनगर मो. नं . 7000877720, शा.नर्सरी झाबुआ, मो.नंबर 8602244043 , शा.नर्सरी पेटलावद मो.नंबर 7415225177 उपरोक्त अनुसार पौधों कोई भी संस्था , व्यक्ति जो लेने के इच्छुक हैं, कृपया संबंधित नर्सरी प्रभारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
शिक्षक ही घर घर जाकर स्कूल खुलने की दे रहे जानकारी
पवन नाहर थांदला। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 1 सितंबर 2021 से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों कक्षा 6 टी से 8 वी तक के खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसके तारतम्य में जहाँ अशासकीय निजी स्कूल के प्रबंधन पैसों के बल पर पहले ही पालको तक जाकर बच्चों के स्कूल आने की बात कर चुका है लेकिन इस दिशा में शासन प्रशासन की पहल कमजोर ही रही। हालांकि जिलें में ऐसे शिक्षक भी है जो अपने कर्तव्य स्थल पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ मैदान में उतर आए है। थांदला ब्लॉक के ग्राम खजूरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक एवं उनका सहयोगी स्टॉफ शिक्षकों के साथ अंचल में घर-घर संपर्क कर बच्चों को स्कूल आने का निमंत्रण दे रहे है। कोरोना संक्रमण के दौरान बन्द स्कूल एक बार फिर खुल रहे है जिसे लेकर सभी गांव के बच्चे एवं पालकों में उत्साह देखने को मिला है वही शिक्षकों की इस मुहिम से वे प्रभावित भी हो रहे है और बढ़ चढ़ कर बच्चों को स्कूल भेजने की बात कर रहे है। इस दौरान संजय धानक व अन्य शिक्षक छात्र छात्राओं को स्कूल में मास्क लगाकर आने का संकल्प भी करा रहे है। अंचल में उनके साथ ग्राम पंचायत खजूरी की महिला सरपंच श्रीमती लीला डामोर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों को कोरोनो प्रोटोकॉल को पालन करते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। ज़िलें में भी संस्था प्रधान पाठक संजय कुमार धानक, शिक्षक सुभाष डामोर, देवेंद्र राठौड़, रवि श्रीवास्तव, सत्येंद्र झा, रतन डामोर आदि के प्रयासों की सराहना हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें