सभी ट्रेनो में भोपाल से विदिशा एवं विदिशा से भोपाल की ओर आने जाने वाली जनरल टिकिट दिये जाये एवं बराखेड़ा अण्डर ब्रिज में पानी निकासी हेतु व्यवस्था के साथ ही सडक निर्माण कार्य किया जाए-भार्गव
विदिशा: - विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने डी.आर.एम. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल को पत्र लिखकर मांग की है, कि विदिशा से भोपाल एवं भोपाल से विदिशा प्रतिदिन आम जन यात्रा करते है, लेकिन मेमो टेªन के अलावा अन्य किसी टेªन में जनरल टिकिट की व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। खासतौर से निर्धन मजदूर वर्ग एवं व्यवसाय की दृष्टि से आने जाने वाले ओर शासकीय एवं निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी जनरल टिकिट उपलब्ध नही होने से काफी परेशान हो रहे है। समस्या के निराकरण हेतु मेमो के अलावा अन्य जो भी टेªनों का स्टाप विदिशा में है, उन सभी टेªनों में जनरल टिकिट की व्यवस्था वहाल की जाए एवं विदिशा के नजदीक ग्राम बराखेडा में रेलवे द्वारा रेलवे फाटक को बंद कर आवागमन हेतु अण्डर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसमें 2 से लेकर 3 मीटर तक वर्षाकाल का पानी भरा होने से ग्राम बराखेडा वासियों के लिए आवागमन की व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद है उक्त ग्राम शहर की नजदीक होनेे के बाद भी ग्रामवासी ईलाज हेतु एवं अन्य दैनिक कार्यों के लिए अण्ड ब्रिज में पानी भरा होने के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे है। इस संबंध में विधायक भार्गव ने डी.आर.एम को पत्र लिखकर ग्रामवासियों को वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए न्यू अरिहंत विहार विदिशा से ग्राम बराखेडा प्राथमिक स्कूल तक डब्ल्यू बीएम निर्माण कार्य कराये जाने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा को पत्र लिखकर मनरेगा की राशि से ग्राम बराखेडा शासकीय प्राथमिक शाला से सौंराई वायपास हाईवे तक ग्रेबल सडक निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध भी किया है, जिससे कि ग्राम बराखेडा वासियो ंको आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकें।
नगद इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना शमशाबाद में दर्ज अपराध का फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना शमशाबाद में दर्ज अपराध क्रमांक 294/21 के फरार आरोपी कमल सिंह पुत्र पूरन सिंह मैना और तोफान सिंह पुत्र कमल सिंह मैना निवासीगण ग्राम गौरियाखेडा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
औषधि पौधों के जन जागरूकता हेतु आयुष आपके द्वार अभियान 3 सितम्बर से
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार आयुष मंत्रालय एनएमपीबी अनुसार आयुष आपके द्वार कार्यक्रम राष्ट्रीय अभियान के रूप में 3 सितम्बर 2021 से प्रारंभ कर रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत औषधि पौधों का वितरण जनसामान्य में औषधि पौधों के प्रति जागरूकता के लिए किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि अभियान के तहत औषधि पौधों का वितरण एक वर्ष की अवधि तक अगस्त 2022 तक जन सामान्य को अपने घर में रोपित करने के लिए किया जाना है, इस हेतु औषधि पौधों की आपूर्ति उद्यानिकी विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पौधों के वितरण एवं रोपण हेतु परिवारों का चिन्हांकन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से किया जाना है।
’संस्कृत पाठशालाओं की संबद्धता हेतु 30 तक आवेदन आमंत्रित’
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सत्र 2022-23 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रदेश के शासकीयध्आदर्श संस्कृत विद्यालयध्अशासकीय संस्कृत विद्यालयध्शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाओं को संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने एवं संबद्धता नवीनीकरण के लिये एम.पी.ऑनलाइन पर 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
’आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाईजरी’
बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। आकाशीय बिजली से बचाव के कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे बचा जा सकता है। राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। आकाशीय बिजली कड़कने पर यदि घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें,बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए। इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तब वृक्ष जो बिजली को आकर्षित करते हैं। बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें, समूह में खड़े होने के बजाय अलग-अलग हो जाएं। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं। सिर के बाल खड़े हो जाएं तो समझिए बिजली गिरेगी। यदि आकाशीय बिजली चमक रही है और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है।
’आकाशीय बिजली गिरने पर क्या करें’
बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करनी चाहिए।
डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार तक’
शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में डीएलएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो रविवार 5 सितम्बर 2021 तक चलेगा । 12 वीं उत्तीर्ण व शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पदस्थ अप्रशिक्षित शिक्षक डीएलएड में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बिरसा मुण्डा जयंती पर 15 नवम्बर को सामान्य अवकाश रहेगा’
बिरसा मुण्डा जयंती पर 15 नवम्बर 2021 सोमवार को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है । पूर्व में इस दिन एच्छिक अवकाश घोषित किया गया था । राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवम्बर 2021 सोमवार ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर अब सामान्य अवकाश होगा ।
’एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति- अब आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितम्बर’
आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु एमपीटास पोर्टल पर छात्रवृत्ति के आवेदन अब 7 सितंबर तक कर सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि
31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी, किन्तु कुछ विभागों द्वारा विद्यार्थियों का पूर्ण डाटा अपलोड नहीं किए जाने के कारण अब आवेदन करने की तिथि को 07 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दिया गया है । समस्त पात्र विद्यार्थी जो आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे निर्धारित समय-सीमा में पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं ।
’अब सोसाइटीज का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा’
उपायुक्त सहकारी संस्थाएं ने बताया है कि जिले में सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा । ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने हेतु संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि समितियों के पंजीयन हेतु विभागीय ऑनलाईन पोर्टल http:icmis.mp.gov.in पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने हेतु आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। लॉग इन क्रिएट करने हेतु आधार से लिंक मोबाईल नंबर प्रविष्टि कर ओटीपी सत्यापन होगा। प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड निर्मित करेगा। तत्पश्चात आवेदक का लॉगिन निर्मित हो जायेगा। अंशपूंजी का मूल्य दर्ज करके प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर तदर्थ कमेटी नामांकित कर दस्तावेज अपलोड कर अंशों का मूल्य एवं सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेगा। आधार नंबर से वर्चुएल आईडी जनरेट होगा और आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा । विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जायेगी। पंजीयन पोर्टल पर आवेदन मान्य होने पर पोर्टल से ही पंजीयन प्रमाण-पत्र जनरेट होगा । जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे।
जन-जन के द्वार तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी - शशांक भार्गव
स्त्री रोग एवं दंत चिकित्सा को छोडकर अन्य का उपचार 15 से शुरू होगा
प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 अंतर्गत जिले के 16796 को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय
मदिराओं के देयक ना मिलें तो अविलम्ब बताएं इन नम्बरो पर
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम आज
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया कि आयुष आपके द्वार का प्रथम कार्यक्रम तीन सितम्बर को आयोजित किया गया है यह कार्यक्रम शासकीय बेतवा उद्यान जतरापुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
खिलाड़ियों ने टैलेंट सर्च में दिखाया अपना हुनर .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें