सफाई कर्मचारियों की शिकायतों का नहीं किया जा रहा है निराकरण, मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी एक्शन कमेटी ने केबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच प्रदेश अध्यक्ष से मिले जिला कांग्रेस अध्यक्ष
वनकर्मियों के बलिदान को किया गया याद, डीएफओ ने शहीदों की सेवाओं पर डाला प्रकाश
टीकाकरण महाअभियान के तहत 5 बजे तक 10007 लोगों ने लगवाया कोविड टीका
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 10007 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिले में कुल 137 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। आष्टा में 3903, बुधनी में 716, इछावर में 808, नसरूल्लागंज में 1451, श्यामपुर में 2374 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 755 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।
संवेदना टोल फ्री-टेली काउंसलिंग से कोविड प्रभावित बच्चो की काउंसलिंग
कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। आयोग ने "संवेदना" नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।
बटाईदार और भूमिस्वामी के बीच करार की कॉपी तहसीलदार को देना होगी
सामान्य तौर से कृषकों और भू-स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अन्य व्यक्तियों को धन या फसल का अंश भूमि स्वामी को देकर खेती के लिए भूमि दे दी जाती है जिसे सामान्य तौर पर बटाई, सिकमी, अन्य स्थानीय नामो से जाना जाता है। तत्संबंध में मध्यप्रदेश भूमि स्वामी एवं बटाईदारो के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अनुरूप भूमि बटाई पर दिए जाने की मान्यता प्रदान की गई है। अधिनियम भूमि स्वामी बटाईदार दोनो के हितो का संरक्षण करता है अब कोई भी भूमि स्वामी अपनी भूमि बटाई पर देने या किसी व्यक्ति द्वारा बटाई पर लेने की वैधानिकता तभी मानी जाएगी जब दोनो पक्षो के द्वारा मध्यप्रदेश भूमि स्वामी बटाईदारो के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के नियम चार के तहत अनुबंध निष्पादित किया हो और एक प्रति संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उपलब्ध कराई हो। कोई भी बटाईदार, भूमि बटाई पर लेकर यदि वह फसल क्षति की देय राहत राशि, बीमा राशि और कृषि उपज का उपार्जन हेतु शासन द्वारा तभी स्वीकार माना जाएगा जब भूमि स्वामी और बटाईदार के मध्य उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत अनुबंध निष्पादित हुआ हो और विधिवत अनुबंध के अभाव में उपरोक्त हित लाभ दिया जाना संभव नही होगा। अतः हितवद्व व्यक्ति उपरोक्त अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2 से 8 अक्टूबर तक मद्यनिषेध सप्ताह
समाज में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति, नशीली दवा और मादक पदार्थों के दुष्परिणाम से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराने और नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजाग्रति एवं चेतना निर्माण के उद्देश्य से महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, आयुक्त ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर उपचार परामर्श तथा जनजाग्रति संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोग नशा मुक्ति की ओर प्रेरित हो सकें। महात्मा गांधी की जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान-वेबिनार नशामुक्ति के लिये जन-जाग्रति रैली और नुक्कड़ नाटकों का मंचन कराया जाये। इसके अलावा मद्य निषेध सप्ताह के तहत स्थानीय विद्यालयों में नशामुक्ति विषयक प्रतियोगितायें, प्रश्न मंच का आयोजन, ग्राम सभाओं में नशामुक्त ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कराया जाकर, पालन कराया जाये। ग्राम स्तर, नगरीय स्तर पर स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुप तैयार कर नशामुक्ति के संदेशों एवं लघु फिल्मों को भेजा जाये। इसके अलावा स्व-सहायता समूह, शौर्यादलों द्वारा स्थानीय स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जाये। ग्राम स्तर, शहरी स्तर पर नशामुक्ति अभियान हेतु स्थानीय वॉलेंटियर तैयार किये जायें। नशा पीड़ितों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग परीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों का आयोजन कराया जाये। साथ ही नशामुक्ति पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाये।
साल की द्वितीय नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक सम्पन्न
नेशनल लोक अदालत में सात करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक के 1696 प्रकरणों का हुआ निराकरण
नेशनल लोक अदालत में 1696 प्रकरणों का हुआ निराकरण
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने जानकारी दी कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 27 खण्डपीठें गठित की गई है। नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराने के लिए न्यायालय में लंबित कुल 6 हजार 577 प्रकरण रखे गये थे, जिनमे से 541 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर होकर समझौता राशि 5 करोड़, 26 लाख, 89 हजार, 482 रूपये जमा कराई गई। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ के समक्ष कुल प्रिलिटिगेषन 12 हजार 976 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 1 हजार 155 प्रकरणों का निराकरण कराकर 2 करोड़, 59 लाख, 48 हजार, 435 रूपये समझौता राशी जमा कराई गई। नेशनल लोक अदालत में कुल 1696 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 7 करोड़, 86 लाख, 37 हजार, 917 रूपये समझौता राशि जमा कराई गई।
दम्पति को माला पहनाकर खुशी-खुशी विदा किया
नेशनल लोक अदालत में प्रकरण क्रमांक 48/2020 कविता वि. जितेन्द्र वर्मा के प्रकरण में आवेदिका कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर चार वर्ष से छोड़ रखा था जिससे परेशान होकर उसने कुटुम्ब न्यायालय में भरण-पोषण का केश दर्ज किया। आवेदिका के दो बच्चे आयुष एवं रिंकू है। प्रकरण में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सुश्री नीना आषापुरे द्वारा कई बार समझाईश दी जाकर प्रकरण का निराकरण किया गया। राजीनामा होने से दोनो पक्ष खुश हुये। दंपति ने कहा कि वह अब कभी नही लड़ेगे तथा सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत करेंगे। प्रकरण क्रमांक 112-2020 मनीषा वि. ब्रजेश के प्रकरण में दोनो के दो बच्चे विशाल उम्र 12 वर्ष एवं सुहानी उम्र 10 वर्ष है। आवेदिका को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। आवेदिका असहाय अवस्था में बच्चों सहित मायके मे रहने लगी। वर्ष 2019 में आवेदिका ने माननीय कुटुम्ब न्यायालय सीहोर में भरण पोषण का आवेदन पत्र पेश किया जिसमें सुश्री नीना आशपुरे पीठासीन अधिकारी द्वारा दोनों पक्षों को कई बार समझाईश दी जाकर उन्होनें प्रकरण में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर राजीनामा कराया।
मलेरिया विभाग द्वारा किया जा रहा है डेंगू का सर्वे
जिले में अब तक 802.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 14.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में 01 जून से 11 सितंबर, 2021 तक 802.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1294.4 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 11 सितंबर, 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 781.5 मिलीमीटर, श्यामपुर में 747.9, आष्टा में 709.0 जावर में 701.4, इछावर में 822.3, नसरूल्लागंज में 802.0, बुधनी में 927.0, रेहटी में 929.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 14.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 14.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 9.3 मिलीमीटर, श्यामपुर में 31.0, आष्टा में 14.0 जावर में 9.4, इछावर में 3.0, नसरूल्लागंज में 22.0, बुधनी में 6.0, रेहटी में 21.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 610 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 185, श्यामपुर से 160, नसरूल्लागंज 74, आष्टा से 124, बुधनी से 26 तथा इछावर से 41 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 254768 हैं। जिनमें से 243166 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1064 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1389 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें