बिहार : काॅ. बृजबिहारी पांडेय की याद में स्मृति सभा कल 12 सितंबर को. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

बिहार : काॅ. बृजबिहारी पांडेय की याद में स्मृति सभा कल 12 सितंबर को.

  • माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पेर देश से जुट रहे माले नेता, 12 बजे से भारतीय नृत्य कला मंदिर में होगा कार्यक्रम की शुरूआत

cpi-ml-will-tribute-brij-bihari-pandey
पटना 11 सितंबर, भूमिहीन गरीब किसानों ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी उभार के दौर के लंबे समय तक पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य रहे तथा पार्टी के मुखपत्र समकालीन लोकयुद्ध के संपादक व केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन काॅ. बृजबिहारी पांडेय की याद में कल 12 सितंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में स्मृति सभा का आयोजन किया गया है. विदित है कि विगत 26 अगस्त को इलाज के दौरान पटना के नर्सिंग होम में उनकी मौत हो गई थी. यह स्मृति सभा जनसंस्कृति मंच, लोकयुद्ध व लिबरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. स्मृति सभा में पार्टी के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पेरे देश से वरिष्ठ माले नेताओं का जुटान होगा. माले महासचिव के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, पार्टी केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चैधरी, यूपी से रामजी राय, केंद्रीय कमिटी के सदस्य एन मूर्ति, आंध्रप्रदेश से बांगर राव सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, असम आदि प्रांतों से पार्टी नेतागण कल के स्मृति दिवस में हिस्सा लेंगे. स्मृति सभा में महागठबंधन के नेताओं के साथ-साथ पटना के वाम-जनवादी हस्तियों को भी स्मृति सभा में हिस्सा लेने का आमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रम की शुरूआत 12 बजे से होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: