प्रधानमंत्री के "जन सेवा में दो दशकों’ को यादगार बनाने के लिए जिला भाजपा 17 सितंबर से उनके जन्मदिन पर 20-दिवसीय ‘सेवा और समर्पण’ अभियान शुरू करेगी सीहोर जिला भाजपा की बैठक में तय हुई कार्यक्रमो की रूपरेखा,सभी कार्यक्रमो के प्रभारियों के नामों की हुई घोषणा
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी आगामी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिला स्तर से मंडल व बूथ स्तर तक विभिन्न सेवा के कार्यक्रमो का आयोजन करेगी। सेवा समर्पण अभियान को लेकर सीहोर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा भोपाल संभाग प्रभारी प्रदेश भाजपा की महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश संयोजक भगतसिंह कुशवाह के आतिथ्य,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक मप्र में भाजपा ने सेवा समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रमो को जिला स्तर से मंडल एवं बूथ स्तर तक मनाने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्तिथ सभी पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा तय किये कार्यक्रमो से अवगत कराया गया। 17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के प्रभारियों के नामों की भी आज घोषणा की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले आयोजन के दौरान राशन बैग वितरण, पोस्ट कार्ड से बधाई संदेश भेजना, नदियों की सफाई और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन और पीएम मोदी के जीवन और काम पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे,जिला स्तर पर वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन, संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की यह सब कार्यक्रम करीब तीन सप्ताह तक चलेंगे। पिछली बार भाजपा ने पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाया था। लेकिन इस बार कार्यक्रम को और वृहद रूप देते हुए इसका नाम "सेवा और समर्पण अभियान" दिया है। कविता पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर 2001 को श्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसलिए सीएम और पीएम के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक ज़िम्मेदारी को निभाते हुए 20 साल पूरे हो जायेंगे। इसलिये उनके जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर तक ये अभियान चलाने का निर्णय भाजपा नेतृत्व ने लिया है। इस अभियान के जरिये बीजेपी सेवा के महत्व, राष्ट्र व समाज के प्रति लोगों के समर्पण भाव को जागृत करेगी। भाजपा मप्र ने इसको लेकर होने वाले कई कार्यक्रम तय किये है। सेवा समर्पण अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के व्यक्तित्व और उनके जनकल्याण कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन बैग वितरण बड़े स्तर पर होगा। इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र राशन दुकानों पर जाएंगे एवं सासम्मान पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे एवं सफाई अभियान चलाएंगे पार्टी के नेता,पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुचेंगे,प्रत्येक बूथ पर 111 लोगो को कोविट का टीका लगवाये, जिले के सभी 19 मंडलो में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण,रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिले के सभी बूथों से पीएम श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई के पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। बूथ स्तर पर टीकाकरण को लेकर मोदी जी को धन्यवाद के होर्डिंग लगाये जायेंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम गरीब बस्तियों,अस्पतालों,अनाथालयों,वृद्धा आश्रमों में मनाये जाएंगे। 2 अक्टूम्बर गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग के साथ स्वदेशी को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके तहत जिले में 71 चिन्हित स्थानों पर नदियों की सफाई की जाएगी। अभियान के अंतर्गत अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. पं दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की जयंती पर भी विशेष रूप से सफाई,स्वच्छता के कार्यक्रम करने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिये गये हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये है की,श्री मोदी जी को मिले उपहारों की नीलामी का प्रचार-प्रसार करे। उक्त सभी कार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किए जाएं। सीहोर जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने सेवा समर्पण अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों के प्रभारियों के नामो की सम्पन्न बैठक में घोषणा कर सभी कार्यक्रम सफलता के साथ सम्पन्न हो की जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक सेवा समर्पण अभियान के तहत पार्टी ने जो कार्य कार्यक्रम दिये है हम सभी विशेष रुचि लेकर उन सभी कार्यक्रमो को सम्पन्न करे उसकी पूरी रूप रेखा बना कर तैयारी करे। सभी कार्यक्रमो में सांसद,विधायक,जनप्रतिनिधि,पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता की भागीदारी उपस्तिथि सुनिश्चित हो। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को लेकर भाजपा युवा मोर्चा,किसान मोर्चा,महिला मोर्चा,अनुसूचित जाति,जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अन्य सभी संगठनों को जिम्मेदारी सौपी गई है। जिला भाजपा की बैठक में इछावर विधायक कर्णसिंह वर्मा,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,सीहोर विधायक सुदेश राय,बुधनी के पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर मन्दिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेश उपाध्याय,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान,सीताराम यादव,दामोदर राय,अजितसिंह,भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया,सहित सीहोर जिले में निवासरत मोर्चों के सभी पदाधिकारी,भाजपा के जिला पदाधिकारी सहित सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने किया एवं आभार जिलामहामंत्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, 20 सितंबर को किया जाएगा सम्मेलन, भाजपा ने सात साल में देश को महंगाई और बेरोजगारी दी-ओम वर्मा
सीहोर। शहर के पल्टन एरिया स्थित मंदिर परिसर में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि सात साल में केन्द्र सरकार ने देश को विकास के नाम पर सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी दी है। सरकार के पास महंगाई को नियंत्रित करने का कोई फार्मूला नहीं है। इससे रोज कमाने खाने वाले वर्ग के लोग दो समय का भोजन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में युवा रोजगार नीति का सृजन नहीं हुआ है। इस कारण लाखों युवा बेरोजगार है। मोदी सरकार, अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लोन के दबाव में ऐसी नीतियां तय कर रही है। जिससे देश की आर्थिक संप्रभुता खतरे में पड़ रही है। यही कारण है कि रुपया का लगातार अवमूल्यन हो रहा है। भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं होने से सरकारी मशीनरी के लोग आम जनता का शोषण करने में लगे है। जन संसद संवाद में जनता की सीधे भागेदारी होगी रविवार को आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने कहा कि 20 सितंबर को जिले के सभी ब्लाकों में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राज्यसभा सासंद राजमणि पटेल के निर्देशानुसार जन संसद संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शहर के पलटन एरिया स्थित गणेश मंदिर पर बैठक और धरने का आयोजन किया गया था। जन संसद संवाद में जनता की सीधे भागेदारी होगी जिसमे भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियो का पर्दाफाश किया जायेगा, भाजपा द्वारा किये गए झूठे वादों की पोल खोली जाएगी तथा देश के सामने खड़ी चुनैतियो, महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, नोटबंदी, जीएसटी, कृषि कानून, पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहासा वृद्धि, ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश, किसानो को दोगुना लाभ देने, खाद्य तेलों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं में मूल्य वृद्धि, न्याय पालिका, कार्य पालिका, विधायिका के कार्यो में हस्ताक्षेप, मीडिया के माध्यम से जनता की आवाज़ दबाने का षडयंत्र, वैचारिक आज़ादी पर पावंदी, करोनाकाल मी आम जनता की दुर्दशा, अव्यवस्था के कारण लाखो लोगो की मौत, आकड़ो को छुपाना और दूसरी और चंद पुजीपतियो को लाभ दिलाने हेतु नीति बनाना उन्हें मजबूत करना अदि ऐसे मुद्दे है जिन पर संसद में बहस करने की आवश्यकता है लेकिन भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों का यह अधिकार भी समाप्त कर दिया है इन मुद्दों पर कोई चर्चा और बहस नहीं होती है। धरने के दौरान राममूर्ति शर्मा, ऊकार यादव, प्रीतम दयाल चौरसिया, सफीक, अरुण राय, मांगीलाल टिमराई, लक्ष्मण रेकवार, हीरु बेलानी, तारा चंद्र यादव, बाबूलाल सूर्यवंशी, सफीक, अजमेरी खा और शफीक आदि शामिल थे।
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर भाजपा किसान मोर्चा किसान जवान सम्मान दिवस रूप में मनाएगा, 17 सितंबर को भाजपा किसान मोर्चा करेगा भव्य आयोजन-जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष और जिले के प्रभारी श्रीपाल राठौर ने जन्मदिन के अवसर पर जिले भर किसानों और सेवानिवृत्त सैनिकों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में किसान मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन कर चर्चा की। बैठक के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश भर में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर किसान जवान सम्मान समारोह का आयोजन करने की रणनीति बना रहा है। इसके तहत शहर के बस स्टैंड स्थित गीता भवन में किसानों और जवानों को सम्मानित करने के लिए बड़े आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने भाजपा की स्थापना के कारण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अब पीएम नरेंद्र मोदी के संघर्षों का जिक्र किया। उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगों से कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो बलिदान दिया है, उनके अधूरे कामों को पूरा करना ही हम सबका दायित्व है और यही हमारा कर्तव्य भी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र रिंकू त्यागी ने बताया कि बैठक का आयोजन रविवार को शहर के भाजपा कार्यालय में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष और सीहोर के जिला प्रभारी श्रीपाल राठौर ने संबोधित किया। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष गौरलाल परमार, चर्तुभुज इटावदीया, पूरण सिंह राठौर एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों और जवानों की हितेषी है और पीएम मोदी के कारण देश में खुशहाली आई है।
सामूहिक क्षमापना एवं सम्मान समारोह के साथ श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व संपन्न।
श्वेतांबर जैन समाज के नौ दिवसीय पर्युषण पर्व आज सामूहिक क्षमापना एवं सम्मान समारोह तथा पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार सुधीर मोता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर मौजूद रहे कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहोर के लोकप्रिय विधायक सुरेश राय ने की। इस अवसर पर श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर मंडी से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर मंडी के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में महावीर स्वामी का पालनाजी सिर पर रखकर महिलाएं चल रही थी। सभी समाजजन डांडिया एवं नृत्य करते हुए चल रहे थे ।पालना जी के शोभा यात्रा का मार्ग में जगह जगह स्वागत किया गया। चल समारोह के उपरांत मंडी स्थित उपाश्रय मैं सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम एवं पर्व के दौरान तपस्या करने वालों का सम्मान किया गया पर्व के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। पर्व के दौरान लगातार चार उपवास की तपस्या के लिए अशोक नाहटा एवं तेला अर्थात तीन उपास की तपस्या के लिए उर्मिला बनावट एवं प्रेरणा लालका को सम्मानित किया गया तथा लगातार 2 उपवास की तपस्या के लिए तनिष्का लालका एवं आदित्य लालका को सम्मानित किया गया । मंडी तथा कस्बा दोनों जैन मंदिरों में सुंदर सजावट एवं भगवान की सुंदर अंग रचना श्रंगार 9 दिनों तक करने के लिए प्रतिक शाह, राजूल शाह, वैशाली श्री श्री माल , कार्तिक शाह, हार्दि गोलेछा, कृतज्ञ गोलेछा ,स्वाति गोलेछा, को पुरस्कृत किया गया। एवं आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता मैं प्रथम काव्या गांधी, द्वितीय आदि लालका, तृतीय छवि ठाकुर एवं सांत्वना पुरस्कार नमन शाह को दिया गया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम रवि श्री श्री माल द्वितीय मीनल गांधी एवं तृतीय गौरव शाह को प्रदान किया गया। पवित्र ग्रंथ कल्पसूत्र वाचन करने के लिए जयंत शाह एवं सुमित गोलेछा को सम्मानित किया गया। अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत दिलीप शाह, कैलाश अग्रवाल, गौतम शाह ,हरसुल गांधी, सुरेंद्र गांधी ,गजेंद्र गांधी, रवि श्री श्रीमाल एवं नवरत्न परिवार की ओर से रूपेश जैन एवं रूपेश लालका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जयंत शाह द्वारा किया गया किया गया।
जिले के युवाओं को रोजगार मेलो से मिला रोजगार
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर एवं श्री जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह के निर्देंश पर जिले में युवाओं को निरंतर रोजगार से जोड़ा जा रहा है, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सीहोर द्वारा पिछले सप्ताह रोजगार मेलों में भर्ती हुए युवाओं को 12 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश बरफ़ा ने 40 युवाओं को ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैप्टन सिक्योरिटी गार्ड कंपनी हैदराबाद द्वारा जिले की जनपद पंचायतों में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया था। इन रोजगार मेलों में जिले के युवाओं ने रुचि लेकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। मेले में चयनित हुए युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड कंपनी कैप्टन द्वारा 1 महीने का प्रशिक्षण हैदराबाद में दिया जाएगा, इसके बाद 13500 से 18000 के मासिक मानदेय पर विभिन्न शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी दी जाएगी।
कलेक्टर ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम में लागने के दिए निर्देंश
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर,मुख्य नगरपालिक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), को विभागीय अमले को डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए डयूटी लगाने के निर्देंश दिए। वर्तमान में जिले में डेंगू प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जोकि चिन्ताजनक है। समुदाय से डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु जन सामान्य को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है ताकि डेंगू नियंत्रण समय-सीमा में किया जा सके।
इन बातों का रखे विशेष ध्यान
मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रुके हुए साफ पानी में अंडे देते हैं इसलिए घर के आसपास तथा कंटेनरों में पानी 5-7 दिन से ज्यादा जमा ना होने दे कुलर तथा पानी के बड़े बर्तनों की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें। छत पर एवं घर के पीछे रखे अनुपउयोगी सामान टूटे बर्तन मटके खुली टंकियाँ, बेकार फेके, हुए टायर गमले इत्यादि में बारिश का पानी जमा न होने दे। पानी से भरे कंटेनरों को ढक्कर रखे ताकि मच्छर उसमें अंडे न दे सके। सोते समय मच्छरदानी लगाए। पूरी बाहे के कपड़े पहने। खिड़की दरवाजों में मच्छररोधी जाली लगाए। बुखार आने पर मलेरिया, डेंगू चिकुनगुनिया की निःशुल्क जाँच शासकीय अस्पताल में कराएं। मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार लें।घर स्कूल कार्यालय, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखे एवं स्वस्थ रहे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों-वाडों में डेंगू पाजिटीब मरीज के क्षेत्र में पूरे गाँव वार्ड में लार्वा सर्वे कराना एवं लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही लार्वा इंडेक्स शून्य आने तक नियमित रूप से करना। संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र के सभी ग्रामों में भी यह गतिविधि सुनिश्चित कराना। लार्वा विनिष्टीकरण हेतु अनुपयोगी पानी में टेमोफॉस, मलेरियल आइल, जला हुआ इंजिन आइल, केरोसिन, खाने का तेल डाला जा सकता है। नगरपालिका विभाग प्रत्येक वार्ड में नालियों की साफ-सफाई के साथ ही लार्वा विनिष्टीकरण, फॉगिंग एवं कचरा गाड़ी के माध्यम से डेंगू बीमारी से जागरूकता हेतु प्रत्येक वार्ड में ऑडियो, संदेश प्रचारित प्रसारित करें ही साथ डोर-टू-डोर सर्वे सुनिश्चित करायें। प्रत्येक ग्राम में साफ-सफाई एवं लाब विनिष्टीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें डेंगू से बचाय एवं रोकथाम हेतु समुदाय का समझाईश दी जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग की आगंनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा के साथ टीम के रूप में कार्य करते हुये डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु समुदाय को समझाईश दी जायें
जिले में अब तक 803.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में 01 जून से 12 सितंबर, 2021 तक 803.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1296.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 12 सितंबर, 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 781.5 मिलीमीटर, श्यामपुर में 747.9, आष्टा में 711.0 जावर में 701.4, इछावर में 822.3, नसरूल्लागंज में 802.0, बुधनी में 927.0, रेहटी में 932.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 2.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, नसरूल्लागंज में 0.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 3.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर तक
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार ने नवीन तथा नवीनीकरण के लिए 30 नवम्बर निर्धारित की है। इसके पहले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए विद्वार्थी को भारत सरकार की बेवसाइड National Scholarship portal www.scholarships.gov.in जिसकी लिंक भारत सरकार की बेवसाइड www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है।
अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन
अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन आवेदन करने बाबत् विज्ञापन का प्रकाशन समाचार पत्रों में कराने बाबत् भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दी जाने वाली अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाना है। प्रकाशित ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक 30.11.2021 तक नवीन नवीनीकरण विद्यार्थी आवेदन कर सके। छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए विद्वार्थी को भारत सरकार की बेवसाइड National Scholarship portal www.scholarships.gov.in जिसकी लिंक भारत सरकार की बेवसाइड www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है।
अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित, आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दी जाने वाली अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तय की गई है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाना है। छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए विद्वार्थी को भारत सरकार की बेवसाइड National Scholarship portal www.scholarships.gov.in जिसकी लिंक भारत सरकार की बेवसाइड www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है।
राशन दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेव साईट http//www.food.gov.in पर दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया समझाई गई है। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में दुकानों के लिए मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी महिला स्व सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति से अनुविभाग सीहोर की दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में उचित आवंटन के लिए 05 अक्टूबर 2021 तक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दुकानविहीन ग्राम पंचायतों लोधीपुरा, सुआखेडी, अरनिया सुल्तानपुरा, पीलूखेडी, बमूलिया दोराहा, बरखेडादेवा, दौलतपुरा, जमोनियाखुर्द, छापरीदोराह, सरखेड़ा, कादमपुर, निवारिया, गुलखेड़ी, मगरखेड़ा, करजखेड़ा, देवली, पचपीपलिया, नोनीखेडीगोसाई, अल्हादाखेड़ी, टिटोरा, हीरापुर, खेडली, कुलासखुर्द, खारी, मुंगावली दोराहा, अजमतनगर, छत्तरपुरा, बर्री, बनखेड़ा, सोनकच्छ, पानविहार, कचनारिया, कपूरी, बड़नगर, सेमलीकला, लसूडिया धाकड, आमला, मुलानी, सेवनिया, बिजौरा, शेखपुरा, चितोडिया लाखा, गुडभेला, कराडिया भील, छापरीकला, रायपुर नयाखेडा, लसुडिया परिहार, पडली संग्रामपुर, बरखेड़ाखरेट के लिए आवेदन कर सकते है।
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 848 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 245, श्यामपुर से 135, नसरूल्लागंज 95, आष्टा से 216, बुधनी से 72 तथा इछावर से 85 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 255616 हैं। जिनमें से 244134 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 730 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1269 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
उपभोक्ता स्वयं जांच सकते हैं अपनी खाद्यान्न पात्रता पर्ची
खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।
दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के जिले के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। निर्देश दिये गये हैं कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें