विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितम्बर

शासकीय अटल विहार वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में आपातकालीन महिला प्रसूति चिकित्सा व्यवस्था एवं नवजात शिशु विभाग की सेवाए यथाशीघ्र शुरू की जाए -भार्गव 


विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी को पत्र लिखकर जनस्वास्थ्य की दृष्टि से विदिशा जिले में प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओ ंको सुधारे जाने की मांग करते हुए कहा कि जिला अंतर्गत विदिशा स्थित शासकीय अटल विहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में वर्तमान में आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाएॅ एवं महिला प्रसूति चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही नवजात शिशु वार्ड विभाग एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं में भर्ती कर ईलाज की व्यवस्था अभी तक प्रांरभ नहंी हुई है। मात्र ओ.पी.डी के माध्यम से मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जबकि चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में विदिशा जिला सहित रायसेन एवं अन्य जिलों के आपातकालीन सेवाओं की आवश्यकता वाले मरीज प्रतिदिन आते है, लेकिन चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में उनको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है, खासतौर से आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के लोग अपने मरीजों को भोपाल ले जाने के लिए मजबूर होते है, जबकि उक्त सभी सुविधाए मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराई जा सकती है, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज विदिशा में पर्याप्त सुविधाए भी उपलब्ध है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू बीमारी फैल रही है जो खासतौर से बच्चों को प्रभावित कर रही है। विदिशा में शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में हालत यह है कि एक एक पलंग पर दो दो मरीजों को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है, ठीक इसी प्रकार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय अंतर्गत प्रसूति गृह में है यहॉ पर भर्ती महिलाओं को पलंग भी उपलब्ध नही हो पा रहे है, जबकि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, नवजात शिशु वार्ड एवं महिला प्रसूति विभाग के संचालन के लिए जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अटल विहारी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में पर्याप्त जगह उपलब्ध है, जिसका सदपयोग जिले वासियो के हित में यथाशीघ्र हो सके इस बावत उन्होने प्रभारी मंत्री से इस संबंध में शीघ्र ही निर्देश प्रदान किए जाने का अनुरोध किया है। उक्त पत्र की एक प्रति कलेक्टर विदिशा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदान की गई।


मुख्यमंत्री जी का विदिशा प्रवास के संबंध में


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 17 सितम्बर को विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी हेलीकाप्टर के माध्यम से परिवहन करते हुए श्री बाढ वाले गणेश  मंदिर ग्राम रंगई में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रवास अवधि के दौरान किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा विभागो के अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देष प्रसारित किए गए है।


कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त


मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 17 सितम्बर को विदिषा जिले के प्रवास पर रहेंगे कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्रवास के व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर उल्लेखित स्थलों पर दायित्व सौंपे गए है ताकि कानून एवं शाति व्यवस्था यथावत्् बनी रहें। सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार विदिषा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा को सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा जारी आदेष में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अमृता गर्ग को तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन उक्त दोनो अधिकारी हेलीपेड स्थल एसएटीआई पर दोपहर एक बजे से तैनात रहेंगे जबकि कार्यक्रम प्रभारी के सहायक हेतु प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ग्यारसपुर श्री सिद्धांत सिंघला, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नियति साहू और खाद्य निरीक्षक श्रीमती एडलिन ई पन्ना दोपहर एक बजे से कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी के साथ संलग्न किए गए है।


स्वीकृति बिना मुख्यालय ना छोडे़


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देश प्रसारित किए है कि मुख्यालय छोडने से पहले स्वीकृति अनिवार्यतः प्राप्त करें। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी निर्देशात्मक पत्र में उल्लेख है कि शासकीय अवकाश अवधि में भी बिना स्वीकृति के मुख्यालय कदापि ना छोडे। इसी प्रकार की कार्यप्रणाली समस्त कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अमले पर प्रभावशील कर क्रियान्वित कराएं। जारी निर्देशो का कढाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित हो। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। 


गुरूवार को 9.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज


विदिशा जिले में आज 9.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। अब तक 1135.5 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेशराम ने बताया कि गुरूवार को विदिशा तहसील में 22 मिमी, बासौदा में 8.2 मिमी, कुरवाई एवं लटेरी में क्रमषः चार-चार मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, ग्यारसपुर में 16 मिमी, गुलाबगंज में 11 मिमी, नटेरन में सात मिमी, शमषाबाद में छह मिमी और पठारी तहसील में 12.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 


सफलता की कहानी : घर बैठे लायसेंस प्राप्ति से लाभांवित


परिवहन विभाग के द्वारा किए गए नवाचार के तहत घर बैठे अपना लर्निंग लायसेंस बनाएं सुविधा से जिले के नागरिक लाभांवित हो रहे हैं जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑन लाइन प्रोसेस के कारण किसी भी प्रकार से परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नही पडती है। उक्त प्रक्रिया दो अगस्त से प्रदेश में प्रभावशील हुई है। विदिशा जिले में अब तक एक हजार से अधिक नागरिक इस योजना से लाभांवित हुए है। गौरतलब हो कि विदिशा जिले में अगस्त माह में कुल 640 को जबकि 15 सितम्बर तक 414 नागरिकों ने उक्त घर बैठे सेवा का लाभ लिया है। इस प्रकार कुल 1054 नागरिको के द्वारा ली गई उक्त सेवा में 182 महिलाएं भी शामिल है।


विदिशा अनुविभाग में 97 स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन आज


कोविड 19 टीकाकरण से वंचितों का टीकाकरण कार्य अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है इसके लिए प्रदेशयापी अभियान अंतर्गत 17 सितम्बर को जिले में भी टीकाकरण कार्य किया जाएगा। विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्र के कुल 97 स्थलो पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन 17 सितम्बर को किया जाएगा। विदिशा नगरपालिका शहरी क्षेत्र के सभी 39 वार्डो के अलावा 58 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि विदिशा शहरी क्षेत्र में जिन स्थलों पर वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा उनमें बैसनगर स्कूल, रामलीला लंका भवन, हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीआईएसटी कॉलेज अरिहन्त बिहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगिरी, वीर बीएड कॉलेज, व्यापार महासंघ भवन, जमना बाई स्कूल, राघवजी भाई कालोनी, प्राथमिक शाला तोपपुरा, भगत सिंह स्कूल, भगत सिंह कालोनी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल, हाई स्कूल चौपडा, कौशल पब्लिक स्कूल गुप्तेश्वर मंदिर के पास, जय काम्पलेक्स महाराष्ट्रीयन धर्मशाल पेढी चौराहा, माध्यमिक शाला नंदवाना, नगरपालिका टाउन हाल, प्राथमिक शाला लुहांगीपुरा, हरिजन छात्रावास लुहांगीपुरा, गिरधर गार्डन, अग्रवाल धर्मशाला स्टेशन के पास, सिटी हास्पिटल, माध्यमिक विद्यालय माधवगंज क्रमांक एक, माधवगंज क्रमांक दो टीलाखेडी, सनराइजर्स स्कूल, कुसुम देवी गार्डन रायल सिटी, होमगार्ड आफिस, हाई स्कूल शेरपुरा, प्राथमिक शाला तमोरिया, सेन्टमेरी कॉलेज माध्यमिक शाला स्टेशन एरिया, वर्षाना हायर सेकेण्डरी स्कूल, माध्यमिक शाला मिर्जापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करैयाखेडा रोड, अभिनंदन गार्डन अहमदपुर रोड, महाराणा प्रताप कॉलेज, प्राथमिक शाला रायपुरा तथा एनीमेंट हाई स्कूल क्रांति चौक शामिल है। विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य दो चरणो में 17 सितम्बर को आयोजित किया गया है जिसमें प्रथम चरण प्रातः आठ बजे से दोपहर एक बजे तक क्रियान्वित किया जाएगा उन ग्रामो के नाम इस प्रकार से है। हरीपुरा, लोधाखेडी, करारिया, कोठीचारकलां, शेरपुर, चितौरिया, खेरूआहाट, लश्करपुर, कागपुर, कौलिंजा, खामखेडा, पौआनाला, छीरखेडा, करैयाहाट, सलैया, बेरखेडी, बागोद, भदारबडागांव , ठर्र, हरिसिंह मूडरा, माधौपुरा, मुहाना, पांझ, धनोराहवेली, गोबरहेला, हांसुआ, भदौरा, सौंथर तथा डंगरबाडा शामिल है। दोपहर दो बजे से जिन ग्रामो में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा उनमें सहजाखेडी, भिंयाखेडी, करई, सांकलखेडा, रूसल्ली, देवखजूरी, खामखेडा गजार, गढला, दुपारिया, खेजडासुल्तान, भूतपरासी, नीमखेडा, परासीगुर्जर, भटखेडी, अरबरिया, बामोरा, मदनखेडी, पालकी, सौरई, उदयगिरी, मूडराठर्र, हर्ष विहार कालोनी, पठारीहवेली  टपरे, जैतपुरा, देवराजपुर, पीपरहूंठा, अंडिया तथा सतियाखेडी शामिल है।


वैक्सीनेशन कार्य के पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु खण्ड स्तरीय दायित्व सौंपे गए


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान तृतीय का आयोजन 17 सितम्बर से शुरू होगा। उक्त अभियान के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यो के पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु अधिकारियों को खण्ड स्तरीय दायित्व सौपें गए है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर (विकास) आईएएस डॉ योगेश भरसट को नटेरन एवं कुरवाई विकासखण्ड का दायित्व सौंपा गया है जबकि अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह को सिरोंज एवं लटेरी का वहीं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग के लिए ग्यारसपुर एवं विदिशा विकासखण्ड का दायित्व सौपा गया है नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय को बासौदा विकासखण्ड आवंटित किया गया है।


रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार


vidisha news
विदिशा जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण अंतर्गत छूटे सभी नागरिको का टीकाकरण कार्य किया जा सकें इसके लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में सीएमएचओ डॉ एपी सिंह ने बुधवार को प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इंडियन अमेरिकन फाण्डेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं समन्वय से संचालित प्रचार प्रसार रथ उन क्षेत्रों में भ्रमण करेगा जहां टीकाकरण की उपलब्धियां कम परलिक्षित हुई है।


इनाम की उदघोषणा


पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वाले को नगद इनाम देने की उदघोषणा की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी उदघोषणा में उल्लेख है कि विदिशा जिले के महिला पुलिस थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 02/2021 के फरार आरोपी निवासी ग्राम कस्बा बागरोद थाना त्योंदा के विजय सिंह रावत (आदिवासी) पुत्र चिन्टू आदिवासी, उम्र पचास साल और वर्षा रावत (आदिवासी) पत्नि विजय आदिवासी उम्र 45 वर्ष की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ढाई हजार रूपए की राशि इनाम में देने की उदघोषणा की गई है सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 


मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वसहायता समूहो के सदस्यों से उन्मुखीकरण, संवाद


vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उन्मुखीकरण से आए बदलाव की जानकारी संवाद के माध्यम से जानी है। उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विदिशा जिले में भी देखा, सुना गया है। जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। मुख्यमंत्री जी ने समूह की दीदीयो से संवाद के दौरान जीवन शैली में आए परिवर्तन को जाना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला स्वसहायता समूह उन्मुखीकरण एवं संवाद कार्यक्रम के बीच विभिन्न घोषणाएं की है। विदिशा जिला मुख्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण देखने व सुनने का प्रबंध जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, श्री लालाराम चौधरी, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेन्द्र भरसट, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, कौशल उन्नयन एवं रोजगार के जिला प्रबंधक श्री प्र्रमोद कुमार राय, एमईडी के जिला प्रबंधक श्री सतीश बछेरिया, सहायक प्रबंधक श्री भरत रोहील्ला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा स्व-सहायता समूहो की महिला सदस्य मौजूद रही। 


विदिशा अनुविभाग में सिंगल डोज से वंचित 23 हजार नागरिकों का टीकाकरण


vidisha news
विदिशा अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के तहत 23 हजार नागरिको को प्रथम डोज का टीकाकरण कराया जाना है। प्रदेशयापी अभियान के तहत उपरोक्त लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा विशेष माइक्रोप्लानिंग की गई है। उपरोक्त प्लांनिग को मूर्तरूप देने के लिए हर स्तर पर अधिकारी, कर्मचारियों को जबावदेंही उनके द्वारा सौंपी गई है। टीकाकरण के महाअभियान को मूर्तरूप देने के लिए चिन्हित अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्राम स्तरीय अमले को भी सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित किया गया है। विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि गांव ग्राम के चौकीदारो को बुलाकर टीकाकरण से वंचित नागरिको को टीकाकरण केन्द्र तक लाने के भी जबावदेंही सौपी गई है इस कार्य में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के जीआरएस एवं सचिव तथा शिक्षकगण और महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर एवं अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों को तीन दिन अर्थात 17, 18, 19 सितम्बर तक टीकाकरण से शेष रहे निर्धारित आयु वर्ग के लोग टीका लगाएं की महती भूमिका सौंपी गई हैं। एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के समस्त कोटवारो को आज पुनः प्रशिक्षित किया गया है। जिसके तहत वैक्सीन के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश वंचित नागरिको को टीकाकरण केन्द्र तक लाने हेतु मागदर्शन दिया गया है। पुरानी कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुए उक्त प्रशिक्षण को एसडीएम के अलावा बीएमओ डॉ सतीश मौर्य ने भी सम्बोधित किया और प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया है।


स्वच्छ भारत मिशन का संदेश जन-जन तक


vidisha news
स्वच्छ भारत मिशन के तहत विदिशा ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ततसंबंध में हर रोज कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को अवगत कराया जा रहा हैं। ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम कागपुर में बुधवार को आजादी से अमृत महोत्सव का आयोजन कर स्वच्छता अभियान में स्वंय सहभागी बने और दूसरो को प्रेरणा दें की शपथ दिलाई गई है। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि ग्राम में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया वहीं कचरा संग्रह के लिए किए गए प्रबंधो की भी स्थानीय स्तर पर जानकारी दी गई है। जनजागरूकता रैली में महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राओं ने भी सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी, गृहणियों के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में संपादित किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर उन्हें सम्मानित किया गया। 


वैक्सीनेशन कार्यो की तैयारियों का जायजा, संकुल प्रभारी के माध्यम से विद्यार्थी अपने पालको तक पहुंचाएंगे संदेश


vidisha news
प्रदेशयापी कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण महाअभियान का तृतीय चरण 17 सितम्बर से क्रियान्वित किया जाना है इसके लिए विदिशा जिले में किए गए प्रबंधो के तहत खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त संकुल प्रभारियों से कहा कि जिले में स्कूलो का संचालन शुरू हो गया है अतः टीकाकरण से वंचित ऐसे अभिभावक जो टीकाकरण नही करा पाए है उन तक संदेश पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाए। अतः स्कूलों में आने  वाले विद्यार्थियो को 17 सितम्बर से आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान की जानकारी दी जाए साथ ही निर्धारित आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित नागरिको के संबंध में भी बतलाया जाए ताकि यदि विद्यार्थियों के पालकगण शामिल है तो वे अपने अभिभावको को भी टीकाकरण के लिए अभिप्रेरित कर सकेंगे। इन सबके पीछे यही उद्धेश्य है कि पालक सुरक्षित रहेंगे तो बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे। सुरक्षा का प्रथम चक्र टीकाकरण है। अतः टीकाकरण से वंचित नागरिक नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर उल्लेखित तिथि में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन पंजीयन की जरूरत नही है। केन्द्र पर तय समय में पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। अपर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय व्हीसी में स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल प्रभारी भी मौजूद रहें। उन्होंने इस महा पर्व अभियान के लक्षित व्यक्तियों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने और वैक्सीनेशन कार्य कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में संकुल प्रभारियों की भी महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों को भी इस कार्य में दायित्व सौंपे गए है अभियान के क्रियान्वयन में कही किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो स्थानीय एसडीएम के संज्ञान में अवश्य लाएं। 


अपरेटिंश ड्राइव में 93 चयनित हुए


शासकीय आईटीआई विदिशा में 15 सितम्बर को अपरेटिंश ड्राइव का आयोजन किया गया था कि जानकारी देते हुए संस्था के अधीक्षक श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि 270 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए साक्षात्कार की चयन प्रक्रिया के उपरांत कंपनियों द्वारा 93 प्रशिक्षणार्थियो का चयन किया गया है जिसमें से 48 प्रशिक्षणार्थियों को उसी समय ज्वायनिंग लेटर मुहैया कराए गए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विदिशा में सम्पन्न हुए बोल्वो आयशर कंपनी के द्वारा देवास प्लांट हेतु 65 प्रशिक्षणार्थियों का जबकि भोपाल प्लांट हेतु 28 प्रशिक्षणार्थी चयनित हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं: