प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, समाज के सबसे कमजोर लोगों को सबसे पहले सहायता उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है- सांसद
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने वैक्सीनेशन के दोनों डोज पूर्ण करने वाले गाँव के स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान
- नरसिंहरुण्डा वैक्सीनेशन के दोनों डोज पूर्ण करने वाला इकलौता गाँव
वैक्सीनेशन में सहयोगी इनका हुआ सम्मान
वैक्सीनेशन महाअभियान में मध्यप्रदेश शासन के आदेश व जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणवा, आर. आर. खन्ना (डीपीएम), योगेश माली (डीवीसीसीएम), सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, अजहर उल्ला खान, रामा के डॉ शैलेश बबेरिया (बीएमओ), मोतीराम सैनानी (बीपीएम), बजराम गनवा (बीसीएम), मिथलेश यादव, सेवला बामनिया, शिल्पा मेंड़ा, भूरी पचाया, सुशीला भूरिया, अनिल पचाया, रमीला पाल, राकेश भूरिया, कामिता डामोर, संगीता पचाया एवं विकास पचाया आदि को शाल श्रीफल माला के साथ उपहार प्रदान व संगठन का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किया गया।
जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास - नीरज राजावत
थांदला । संजय कालोनी स्थित मांगलिक भवन पर विगत 45 दिनों से बायोहील मशीनों द्वारा असाध्य रोगों के निःशुल्क उपचार थैरेपी दी जा रही है। इस स्थान पर आज रविवार को बायोहील के झोन मैनेजर नीरज सिंह राजावत एवं कॉर्डिनेटर मुकुल यादव ने स्वास्थ्य सेमिनार कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपस्थित परिषद के माध्यम से क्षेत्र की जनता को शरीर में बीमारी आने के कारण एवं उससे बचाव के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया की बायोहील हर उन बीमारी में कारगर है जो लाईलाज हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने बायोहील हीट बेड तरंग सिस्टम एवं मिनरल वॉटर की भी जानकारी देते हुए बाजार में उपलब्ध आर.ओ. वॉटर, एनर्जी एवं कोल्डड्रिंक तथा खाद्य तेल के प्रयोग कर जनता को हेल्थ केयर की जानकारी दी। सेमिनार का संचालन कर रहे कम्पनी के डायरेक्टर सन्नी सिंह राजावत ने बताया कि नगर की जनता 45 दिनों से बायोहील फ्री डेमो सेंटर आकर निःशुल्क थेरेपी ले रही है जो आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर डॉ ओम उपाध्याय, फार्मेसिस्ट रूपेश उपाध्याय ने बायोहील प्रोडक्ट को ले लिया वही अन्य सदस्यों ने भी उक्त प्रोडक्ट बुक करवाया। उक्त सेमिनार में बायोहील फ्री डेमो सेंटर पर आने वाले करीब 150 लोगों ने लाभ लिया वही अनेक सदस्य फेसबुक लाइव से सीधा जुड़े। थैरेपी से लाभान्वित होकर समकसविभिन्न केंद्र का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी एवं रमेशचन्द्र उपाध्याय द्वारा स्थानीय संजय कॉलोनी के मांगलिक भवन पर किया गया। बायोहील मशीनों से उपचार की जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर सन्नी सिंग राजावत ने बताया कि आज वैज्ञानिक युग में आधुनिक बायो वैक्स (थ्प्त्) हीट एवं हाइड्रोमशीन से बगैर शाररिक श्रम (एक्सरसाइज) करवा कर कमर दर्द, घुटनों के दर्द, थायरॉइड, पथरी, शुगर, ब्लड प्रेशर, साइटिका, प्रोस्टेट, लकवा, अस्थमा, मोटापा, बालों के झड़ने सहित अनेक लाईलाज बीमारियों का ईलाज सम्भव हुआ है। पूरे माह फ्री चलने वाले डेमो में कोई भी मरीज प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे के मध्य आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। बायोहील के फ्री डेमो सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पार्षद समर्थ उपाध्याय, सहयोगी स्टाफ कुलदीपसिंह झाला, सुशील शर्मा, विजय जोशी, नामदेवजी, संस्था के कमल सैनी सहित अन्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी अतिथियों के साथ ही पूर्व शिक्षक समाजसेवी दिनेशचन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, जमील खान का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
- बायोहील फ्री डेमो सेंटर पर स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन
डॉ परस्ते की सेवाओं को याद रखेगी नगर की जनता - विधायक
थांदला। सिविल अस्पताल थांदला में करीब 16 वर्षों से अपनी सेवा देने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ पूर्व बीएमओ वरिष्ठ डॉक्टर कमलेश परस्ते एवं आयुष विभग की प्रमुख डॉक्टर श्रीमती अर्चना परस्ते के स्वयं के व्यय से अपने गृहक्षेत्र शहडोल में स्थानन्तरण करवा लेने से नगर की जनता द्वारा उनके द्वारा विगत समय में दी गई सेवाओं के प्रति विनम्रतापूर्वक आदर भाव है, वही उनके जाने से व्यथित भी है। उनके द्वारा पारिवारिक कारणों से लिये स्थानन्तरण पर उनकी सेवाओं के प्रति जनता कि ओर से आभार प्रदर्शित के लिए भोला भण्डारा परिवार उनके निवास स्थान पर पहुँच कर उन्हें शाल माला पहनाकर उपहार भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि उनके द्वारा लम्बे समय तक दी गई सेवाओं को जनता याद रखेगी। श्रीमंत अरोड़ा ने कहा कि डॉक्टर धरती का मसीहा होता है, वे जहाँ भी जाते है अपनी सेवाओं से जनता में खुशियों का ही संचार करते है उनके द्वारा दी गई सेवाएं यादगार है। इस अवसर पर मनोज उपाध्याय, राजू धानक, एम डी चौहान, कमलेश तलेरा व मनीष वाघेला ने भी परस्ते दम्पत्ति द्वारा दी गई अनुकरणीय सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पवन नाहर ने भी डॉ. परस्ते की कार्य के प्रति सजगता व नगर के भविष्य को स्वस्थ्य व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन के लिए तथा श्रीमती अर्चना परस्ते द्वारा कोरोना काल में आयुष विभाग के माध्यम से दी गई सेवाओं के लिए आभार माना। इस अवसर पर सरपंच कालू भाई,कांग्रेस आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया, दिनेश भूरिया, रूसमाल मेड़ा सहित अन्य ग्रामीणों ने भी डॉक्टर दम्पत्ति के कर्यो की सराहना की।
- भोलाभण्डारा परिवार सदस्यों ने किया डॉ परस्ते दम्पत्ति का सम्मान
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस कार्यक्रम के तहत भाजपा ने झाबुआ मुख्यालय पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कीया
कृष्णा हॉस्पिटल आणंद ने दो दिनों तक पूरी तन्यमता और लगनता से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की, स्वास्थ्य सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है -ः वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिेवदी
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ के बेनर तले आयोजित दो दिवसीय निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का भव्यतम एवं सफलतम आयोजन शहर के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। षिविर के प्रथम दिन शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 200 रोगियों के साथ दूसरे दिन भी करीब 200 रोगियों ने लाभ लेकर उपचार करवाया एवं निःषुल्क गोली-दवाईयां भी प्राप्त की। षिविर के समापन पर कृष्णा हॉस्पिटल करमसद (आणंद) की समस्त चिकित्सक टीम का जनरल मेनेजर डॉ. महेष दुबे के नेतृत्व में सामाजिक महासंघ एव ंशहर की समस्त सामाजिक संस्थाआंे की ओर से भावभरा अभिनंदन किया। समापन पर षिविर के सूत्रधार एवं सामाजिक महासंघ के नेतृत्वकर्ता नीरजसिंह राठौर का भी विषेष सम्मान करते हुए उनके सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक, साहित्यिक, सांस्कृतिक समस्त प्रकार के क्षेत्रों मंे उत्कृष्ट उपलब्धि की सराहना की गई। जानाकरी देते हुए सामाजिक महासंघ के जिला महासिचव उमंग सक्सेना ने बताया कि दूसरे दिन षिविर सुबह 10 से दोपहर ढ़ाई बजे तक चला। दूसरे दिन भी शहर क साथे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रांे से महिला-पुरूष बड़ी संख्या मंे उपचार हेतु पहुंचे। षिविर में समस्त प्रकार के रोगांे का निःषुल्क उपचार कर मरीजांे को आवष्यक परामर्ष, सलाह के साथ ईसीजी, बल्ड प्रेषर, शुगर आदि की निःषुल्क जांच की गई। कृष्ण हॉस्पिटल आणंद के करीब 20 चिकित्सक सहित स्टॉफ की टीम ने षिविर में सेवाएं दी।
- दो दिवसीय षिविर के समापन पर समस्त चिकित्कीय टीम एवं स्टॉफ का किया गया अभिनंदन, 400 रोगियों ने लिया लाभ, सामाजिक महासंघ के नेतृत्वकर्ता नीरजसिंह राठौर का भी हुआ विषेष सम्मान
किया गया भावभरा अभिनंदन
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी उपस्थित थे। अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन संजय कांठी ने की। वहीं विषेष अतिथि के रूप में हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉ. महेष दुबे मौजूद रहे। प्रारंभ में चिकित्सकीय टीम में डॉ. मिथुन बारोट, जयकुमार चौटिलया, तपन पटेल, हर्षवर्धन कथासिया, कुलदीप पंचोली, डॉ. नीरज आनंद, डॉ. रितेष जोषी, मोहित तोलानी, चिंतन चौधरी, आनंद उपाध्याय, हेमंत दर्जी, वेदांत मिस्त्री, विवेक जैन के साथ गायत्री पंड्या, अषरफभाई चौहान, मयूर रबारी आदि का पुष्पमालाआंे से स्वागत सकल व्यापारी संघ की ओर से उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, र्हािदक अरोरा, वरिष्ठ पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, राजपूत समाज झाबुआ के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएषन के अध्यक्ष अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, युवा बहादुर भाटी आदि ने किया।
स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ी सेवा
मुख्य अतिथि डॉ. केके त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दो दिवसीय षिविर में कृष्ण हॉस्पिटल ने जो पूरी तन्यमता और आत्मीयता के साथ सेवाएं दी, वह सराहनीय है। आज के समय में स्वास्थ्य सेवा ही सबसे बड़ी सेव होतीा है। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन में ही ईष्वर का वास होता है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने भी दो दिनांे तक षिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सेवाएं देने वाले सभी सहयोगियों की प्रसंषा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अमले में विषेष सहयोग वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय मेरावत, डॉ. सोमिल जैन एवं डॉ. सुमित सोनी के साथ नर्सिंग छात्र-छात्राआंे मे नरवरेसिंह भूरिया,ं प्रिया वसुनिया एवं संगीता मेड़ा आदि द्वारा प्रदान करने पर उनका भी सामाजिक महासंघ की ओर से पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर सेवाआंे को सराहा गया।
सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष का किया गया अभिनंदन
किसी भी आयोजन को सफल बनाने मंे नेतृत्वकर्ता और मार्गदर्षक की भूमिका महत्वपूर्णह हती है। ऐसे नेतृत्वकर्ता एवं मार्गदर्षक के रूप मंे सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा अंबा पैलेस पर प्रथम के बाद दूसरा षिविर भी भव्यतम रूप से संपन्न करवाने पर उनका पूरे सदन द्वारा तालियांे की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कर अतिथियों में डॉ. केके त्रिवेदी, संजय कांठी एवं हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉ. महेष दुबे ने आत्मीय अभिनंदन किया। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव एवं षिविर के विषेष सहयोगी शरतचन्द्र शास्त्री ने किया एवं अंत में आभार सकल व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने माना।
मप्र हिंदी साहित्य भारती की झाबुआ इकाई द्वारा आयोजित विष्व स्तरीय आलेख लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाईन हुआ समापन, विजेताओं को ऑनलाईन पुरस्कार प्रदान किए गए
आलेख लेखन की आज निंतात आवष्यकता
प्रतिभागियों के चयनित प्रतिनिधि के रूप में स्वयं के आलेख का वाचन पुरस्कार प्राप्तकर्ता अरुण धर्मावत जयपुर एवम श्रीमती सीमा भाटिया लुधियाना ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. विकास दवे ने ऐसे लेखन को बहुत सार्थक एवं हिंदी साहित्य को संबल पदान करने वाला आयोजन बताया। डॉ. रविन्द्र शुक्ल ने भी बहुत ही प्रभावी उद्बोधन दिया। कट पेस्ट के इस युग में आपने ऐसे आलेख लेखन को नितांत मौलिक एवं विचार प्रधान निरूपित किया। आपने इस समस्त लेखन के दस्तावेजीकरण को भी आवश्यक बताया। साथ ही साहित्य के कई अनछुए पक्षों पर बहुत ही सारगर्भित प्रकाश डाला।
परिणाम की घोषणा की गई
प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा हिंदी साहित्य भारती मप्र की अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सेवानिवृत प्राध्यापिका डॉ गीता दुबे ने किया। आभार डॉ. जीवनप्रकाश आर्य अध्यक्ष मालवा प्रांत ने माना। इस दौरान कल्याण मंत्र का गायन श्रीमती रश्मि बजाज उज्जैन ने शुभ समापन किया। कार्यक्रम में संस्था झाबुआ मीडिया प्रभारी प्रवीण सोनी की भी सहभागिता रहीं।
राजपूत समाज झाबुआ की समीक्षा बैठक संपन्न, वार्षिक शुल्क एकत्रितकरण एवं भवन निर्माण हेतु बनाई गई समिति, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
झाबुआ। राजपूत समाज झाबुआ की बैठक स्थानीय बसंत कॉलोनी स्थित राजपूत धर्मषाला में आयोजित हुई। यह समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें सभापति रामकृष्णसिह चोहान थे। वहीं बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने की। बैठक के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महाराणा प्रतापजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजजनांे के घर-घर जाकर वार्षिक शुल्क एकत्रितकरण करने हेतु समिति गठित की गई। साथ ही राजपूत भवन निर्माण हेतु भी पृथक से समिति का गठन किया गया। सदरया फ़ार्म पर भी चर्चा हुई।यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर समाज के मुख्य परामर्शदाता सत्यनारायण सोनगरा, जयंतीलाल राठौर, उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिह राठौर, रामगोपालसिह सोनगरा, गौरव सोलंकी, कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गेहलोत, भंवरसिह पंवार, दीपेन्द्रसिंह राठौर, मीडिया प्रभारी कु. दशरथसिह पंवार आदि उपस्थित थे। अंत में आभार समाज सचिव राकेष परमार ने माना।
सार्वजनिक गणेष मंडल द्वारा गणेषोत्सव पर्व के समापन पर भजन मंडली का सम्मान के साथ अंतिम दिन गणेषजी के सहस्त्रनाम पाठ की पूर्णाहूति पर हुआ हवन, शाम को चल समारोह निकालकर प्रतिमा विसर्जन किया गया
झाबुआ। शहर के सबसे बड़े एवं पुराने गणेष मंडल सार्वजनिक गणेष मंडल झाबुआ द्वारा इस वर्ष कोरोनाकाल के चलते शासन-प्रषासन के नियमांे का पालन करते हुए संक्षिप्त रूप से गणेषोत्सव पर्व मनाया गया। कोई भी भव्य या सामूहिक कार्यक्रम नहीं किए गए। 10 दिनों तक मंदिर मंे सत्त भजन-किर्तन का आयोजन चला। समापन पर भजन मंडली का सार्वजनिक गणेष मंडल ने सहयोग राषि देकर सम्मान किया। अंतिम दिन सत्रस्त्रनाम पाठ की पूर्णाहूति पर विषेष हवन संपन्न हुआ। जिसमें तीन दंपतियांे ने यजमान के रूप मंे सम्मिलित होकर लाभ लिया। शाम 6.30 बजे चल समारोह निकालकर गजानन महाराज की प्रतिमा का विसर्जन रंगपुरा स्थित अनास नदी पर किया गया। जानकारी देते हुए सार्वजनिक गणेष मंडल के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि 10 दिनांे तक गणेषोत्सव पर्व के दौरान मंदिर मंे प्रतिदिन सुबह-षाम आरती-प्रसादी के साथ सुंदरकांड, बजरंग बाण-पाठ, महाआरती आदि संपन्न हुई। 18 सितंबर, शनिवार रात को मंदिर में प्रतिदिन एक घंटे तक भजन-किर्तन कर समां बांधने वाले झाबुआ के स्वर शारदा समूह एकेडमी विवेकानंद कॉलोनी के गायक महेष शर्मा एवं उनके पुत्र चंद्रराज शर्मा का नगद राषि देकर सम्मान सार्वजनिक गणेष मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री (मुन्नाभाई), वरिष्ठ सदस्यों में जितेन्द्र शाह, यषवंत त्रिवेदी, बालमुकुंदसिंह चौहान, सौभाग्यसिंह चौहान, भागवत शुक्ला, जितेन्द्रसिंह राठौर ‘बापू सा’, लालसिंह चौहान, सत्यनारायण सोनगरा, विरेन्द्रसिंह चौहान ़ऋतुराजसिंह राठौर, मनोज कोठारी, मनोज पाठक, पं. जैमिनी शुक्ला, रविराजसिंह राठौर, जनार्दन शुक्ला, महिलाओं में भाग्यवती एवं वर्षा शुक्ला आदि ने किया।
अग्निहोत्री परिवार ने लिया लाभ
शनिवार रात्रि को गणपित महाराज की आरती करने का लाभ हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री एवं जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने सपत्निक परिवार सहित लिया। बाद प्रतिदिन अनुसार सत्यनारायण भगवान की भी आरती की गई। युवा ज्योतिषाचार्य पं. जैमिनी शुक्ला के सानिध्य में बाहर से आए विद्वानजनों द्वारा 10 दिनों तक गणेष अर्थवा शीर्ष एवं गणेषजी के सहस्त्रनाम पाठ पूरे विधि-विधान से पूर्ण किए गए। जिसकी पूर्णाहूति 19 सितंबर, रविवार को दोपहर 12 बजे से हवन के साथ हुई। हवन में यजमान के रूप में श्रीमती शषि-जितेन्प्रसाद अग्निहोत्री, श्रीमती सविता-सुनिल चौहान एवं श्रीमती चेतना-प्रदीप चौहान ने सम्मिलित होकर हवन में देष और विष्व के कल्याण तथा कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु विषेष आहूतियां प्रदान की। शाम 6.30 बजे मंदिर परिसर से उत्साहपूर्वक चल समारोह निकाला गया। जिसमे ंट्रेक्टर पर गजानन महाराज की प्रतिमा विराजित कर जूलूस के रूप में रंगपुरा अनास नदी पहुंचकर बाप्पा को विदाई दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें