कोविड मृतकों के परिजनों को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है - शशांक भार्गव
विदिशाः- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, कोविड पीड़ितों को सहायता दिलाने जैसे अन्य जनहितैषी मुद्दों पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों के खिलाफ जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरु हुआ धरना शाम 4 बजे तक चलता रहा। जिलेभर से आए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था,महिला हिंसा ,किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार व शोषण के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की घेराबंदी की। आम जनता के मुद्दों पर आयोजित धरना प्रदर्शन से प्रभावित होकर आम नागरिकों ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भागीदारी निभाई। बांसकुली युवा संगठन के राकेश जोशी अपने युवा साथियों के साथ बिना कपड़ों के सिर्फ नेकर पहनकर बैनर-पोस्टरों के साथ बांसकुली से रैली के रूप में माधवगंज पहुंचकर कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अंदरकिला निवासी अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने तिलक चोक पर प्रदर्शन किया। बेरोजगारी से पीड़ित प्रतीक सोनी ने मुंडन करवाकर अपना आक्रोश प्रदर्शित कर ये युवा केंद्र सरकार की अर्थी के साथ रैली के रूप में माधवगंज पहुंचे जहां विधायक शशांक भार्गव एवं जिलाध्यक्ष निशंक जैन के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की असफल नीतियों से आज देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है।हर वर्ग परेशान है। कोविड लहर में मृत हुए 937 लोगों के परिवार आज भी सरकार की मदद की बाट जोह रहे हैं।आर्थिक मदद की घोषणाएं करने के बाद प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी गायब हो गए हैं। कोविड मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की लड़ाई हम उच्च न्यायालय में भी लड़ रहे हैं।हर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है। पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और चरम पर पहुंच चुकी महंगाई से आम आदमी परेशान है, देश का युवा वर्ग निराशा के दौर में है।युवा वर्ग इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले। जिला कांग्रेस प्रभारी सुनील सूद ने केंद्र सरकार से महंगाई दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाने एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस द्वारा बनाई न्याय योजना लागू कर प्रत्येक परिवार को 7500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दे। पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, वरिष्ठ नेता हृदय मोहन जैन,पूर्व विधायक डॉ मेहताब सिंह यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिलाकारी, सुभाष बोहत सहित अन्य वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार सरकारी उपक्रम बेचने पर चिंता व्यक्त की। आम आदमी से जुड़े मुद्दों के साथ जिले के किसानों का बकाया फसल बीमा, मुआवजा तत्काल वितरित करवाने एवं अतिवर्षा से वर्तमान खरीफ फसलों को हुई क्षति का सर्वे कराने की मांग उठाई। धरना प्रदर्शन को अशोक ताम्रकार, नरेंद्र पीतलिया, बसंत जैन, गजेंद्र रघुवंशी, प्रभुदयाल यादव, मजीद भाई, मोहित रघुवंशी, देवेंद्र राठौड़, करतार सिंह, मनोज कपूर,अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी, अंशुज शर्मा,सुजीत देवलिया, राजेश दुबे, दीवान किरार, आनंद प्रताप सिंह, वीरेंद्र पीतलिया, प्रियंका किरार, वैभव भारद्वाज, प्रकाश दुबे, अदनान भाई, धनराज धाकड़, नगेंद्र सिंह परमार, लक्ष्मण रघुवंशी, गोविंद राजपूत, गोविंद भार्गव, शिवराज पिपरोदीया, नवीन कोठारी, रामलाल अहिरवार, संयोग जैन, अवध शर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, राजेश सहेले, गिरजेश साहू, अमित मेहता, प्रशांत यादव, रूपेश गर्ग, बसंत पीतलिया, रमेश तिवारी, शरद शर्मा, स्वदीप रघुवंशी, राजेश जैन, प्रीति शर्मा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ इंका नेतागण
रंधीरसिंह ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष, वीरेन्द्र पीतलिया, नंदकिशोर शर्मा, अशोक ताम्रकार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रघुवीर सिंह रघुवंशी पूर्व विपणन संघ अध्यक्ष, रामलाल अहिरवार, गोविन्द भार्गव, रतनंिसह यादव, गजेन्द्रसिंह रघुवंशी तरफदार, मोहित रघुवंशी, मोहरसिंह रघुवंशी, अंकित श्रीवास्तव कुरबाई, दीपक जाटव सतपाडा, सैयद मोहम्मद अदनान, प्रकाश मिश्रा, नीरज यादव शमशाबाद, अंकित शर्मा सांगुल, महाराजसिंह ठाकुर, सतेन्द्र पवार, कुलदीप मीना, अवधेश प्रतापसिंह, राकेश जोशी, शिवेन्द्रसिंह राजपूत, मनोज जैन, प्रकाश गुप्ता, हाजी अब्दुल मजीद, रमेश तिवारी, राजेश जैन ग्यारसपुर, संदीप रघुवंशी, विनीत दांगी, राजेश दुबे बर्रों, दशरथसिंह, भगवानंिसह किरार बम्होरी, डॉ. राजेन्द्र दांगी, मनोज कुशवाह, जे.पी. चतुर्वेदी, मोनूपाल, राजू अवस्थी, संजीव प्रजापति, राजकुमार डीडोत। कार्यक्रम का संचालन, धरना प्रदर्शन प्रभारी जिनेश जैन टिंगी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार विधायक प्रतिनिधी बाबूलाल वर्मा एडब्होकेट द्वारा किया गया।
जल मिशन के कार्यो का जायजा नल से जल के सदुपयोगी प्रबंध हो -कलेक्टर
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शनिवार को जल मिशन के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री एचएस गौड, अधीक्षण यंत्री श्री सुबोध जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के अलावा विभिन्न विभागो के तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री भार्गव ने समीक्षा बैठक में कहा कि नल से जल का सदुपयोग हो और इस कार्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग अमले की महती भूमिका है। उन्होंने कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के घर के अन्दर नल के कनेक्शन हो और उनमें बकायदा टोंटी लगी हो। इस ओर जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का भी आयोजन समय अंतराल पर आयोजित हो ताकि ग्रामीणजन इस कार्य को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जल मिशन का मुख्य उद्धेश्य स्वच्छ पेयजल ग्रामो के रहवासियों के घरो तक पहुंचाना है इस कार्य में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि ग्राम के आखिरी छोर में निवासरत व्यक्तियों को भी नल से जल पर्याप्त मात्रा में मिलें। उन्होंने जिले में खासकर सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का चरणबद्ध तरीको से क्रास मानिटरिंग कराने पर बल दिया है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले में क्रियान्वित योजनाओं के तहत वर्ष 2023 तक जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जानी है। इसके अलावा ग्रामो में स्थित ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र, जहां नल से जल की व्यवस्था नही है उन स्वास्थ्य केन्द्रो में जल मिशन की योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने है। जिले के समस्त आंगनबाडी केन्द्रो व स्कूलो में मिशन मोड में नल से जल की आपूर्ति के प्रबंध क्रियान्वित किए जा रहे है। जल मिशन के कार्यो के सम्पादन में अन्य विभागो के संयुक्त समन्वय से क्रियान्वित कार्यो पर भी विभागवार गहन प्रकाश डाला गया है जिसमें ऊर्जा विभाग के माध्यम से नलजल के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत के अंर्तविभागीय समन्वय से संपादित किए जाने वाले कार्यो पर भी प्रकाश डाला गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जल मिशन के तहत बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन प्रक्रिया हेतु निर्धारित पत्राचार के लिए डीई श्री अवधेश त्रिपाठी को जिला स्तरीय जबावदेंही सौंपी गई है। इसी प्रकार सडको पर नल जल की लाइन खुदाई के बाद खासकर पीएमजीएसबाय की सड़के पूर्व स्थित अनुसार आवागमन में हो इसके लिए संबंधित ठेकेदार से सडक का उसी गुणवत्ता के अनुरूप कार्य कराया जाए जैसे पूर्व में थी। जब तक कार्य पूर्ण ना हो जाए और संबंधित महाप्रबंधक के द्वारा एनओसी जारी नही की जाती है तब तक ठेकेदार की अमानत राशि को रोक कर रखा जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जल मिशन के तहत जिन जल उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए है उनसे जलकर की वसूली और सुरक्षानिधि जमा कराई जाए। इसके लिए पंचायतो मेंं पृथक से लेजर के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए ताकि जलकर से प्राप्त होने वाली राशि का पूर्ण ब्यौरा पारदर्शिता के साथ परलिक्षित हो। इस कार्य में स्थानीय पंचायत सचिव और जेआरएस को आवश्यक जबावदेंही सौंपी जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जल मिशन के तहत टंकियों का निर्माण कराने के पूर्व जल स्त्रोत का चिन्हांकन अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि टंकी निर्माण होते ही जल की आपूर्ति संबंधित ग्रामवासियों को सुगमता से हो सकें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जल मिशन की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार जिले के ऐसे समस्त शासकीय स्कूलों व आंगनबाडी केन्द्रो के अलावा डिलेवरी पाइंट अस्पतालो में सर्वोच्च प्राथमिकता से नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जानी है। इस दौरान अब तक हुए कार्यो से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि जल मिशन के नवीन चरण तहत अब 250 से 300 आबादी वाले ग्रामो को शामिल किया गया है इसके लिए आवश्यक प्राक्कलन तैयार किए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री एचएस गौड ने कहा कि जल मिशन के कार्यो का सम्पादन अंर्तविभागीय समन्वय से शीघ्रतिशीघ्र संभव है। ऐसे विभाग जिनके कार्यालयों के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जाना है वे समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह स्थानीय स्तर पर समीक्षा करें ताकि कार्यो के मार्ग में होने वाले अवरोधो को स्थानीय स्तर पर निराकृत किया जा सकें। अधीक्षक यंत्री श्री सुबोध जैन ने कहा कि प्रत्येक ग्राम की कार्ययोजना, ग्रामो में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के गठन के कार्या में तेजी लाई जाए। जल मिशन के तहत जिन ग्रामो में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी उन क्षेत्रो की ग्रामीण महिलाओं को पेयजल गुणवत्ता की महती जबाबदेंही सौंपी जाएगी इसके लिए प्रत्येक ग्राम में पांच-पांच महिलाओं की एक-एक टीम गठित की जाएगी इस टीम के सदस्यों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता का परीक्षण कैसे करें ताकि फील्ड टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें कि निहित बिन्दुओं से प्रशिक्षित किया जाएगा तदोपरांत मानिटरिंग समितियो को दायित्व सौंपे जाएंगे। बैठक में अपेक्षा व्यक्त की गई कि जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग ग्रामो में ग्रेवाटर मैनेजमेंट पर किया जाए।
जिला जेल में हुआ टीकाकरण
टीकाकरण से कोई छूट ना जाए की मंशा पर आधारित विशेष अभियान जिले में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर सर्वे उपरांत टीके से शेष बचें नागरिको के घर पहुंचकर उनका टीकाकरण कार्य किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो का हवाला देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश मौर्य ने बताया कि जिला जेल विदिशा में बंद कैदियो का टीकाकरण हो इसके लिए शनिवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा की उपस्थिति में विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया आफीसर श्री बीएस दांगी ने बताया कि जिला जेल में बंद कैदियो में से आज 120 कैदियों का द्वितीय डोज तथा पांच कैदियों को प्रथम डोज का टीकाकरण एएनएम श्रीमती शकीला बानो के द्वारा किया गया है। टीकाकरण के कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में वैक्सीन स्टोर प्रभारी श्री राजेश अहिरवार, कोल्ड चैन प्रभारी श्री जीवनराम चंदेल, वार्ड बॉय श्री प्राण सिंह का अतुलनीय सहयोग रहा है। टीकाकरण कार्य में जेल प्रशासन ने अपना पूर्ण सहयोग देकर बंदियों के टीकाकरण कार्य समयावधि में पूर्ण होने पर साधुवाद व्यक्त किया है।
अवैध मदिरा की धरपकड़ जारी आज 29 हजार से अधिक मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त, आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध
विदिशा जिले में अवैध मदिरा के परिवहन ,भंडारण ,निर्माण और विक्रय, पर विशेष नजर रखी जा रही है इसके लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशों पर अभियान संचालित किया जा रहा है जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन ने बताया कि सूचनाएं प्राप्ति के लिए हर स्तरीय तंत्रों की मदद ली जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके के नेतृत्व में विभागीय अमला हर रोज कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है। श्री ढ़ोके ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभागीय अमले द्वारा शनिवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में सघन कार्यवाही की गई है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढ़ोके ने बताया कि जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 29 हजार 250 रूपए आकंलित किया गया है। आबकारी अधिनियमों के तहत सात प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम चौरावर पठार क्षेत्रों में निवासरत कंजरो के टपरों पर आकस्मिक निरीक्षण,दबिश दी गई। काल के दौरान जांच पड़ताल के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 35 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 400 किलोग्राम अवैध निर्माण के लिए तैयार महुआ लहान जब्त करने की कार्यवाही उपनिरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा श्रीमती अर्चना जैन श्री महेश विश्वकर्मा श्रीपुष्पेंद्र ठाकुर के अलावा विभागीय आरक्षकों एवं नगर सैनिकों के संयुक्त समन्वय से कार्यवाही संपादित की गई है।
सफलता की कहानी : छूट ना पाए, वयोवृद्ध 85 वर्षीय गुल्लोबाई ने टीका लगने के बाद एएनएम को आशीर्वाद दिया
कोई छूटे ना की तर्ज पर विदिशा जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य हर स्तर पर संचालित किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वयं पहुंच तो कर रही रहा है वहीं सूत्रों से जैसे ही जानकारी मिलती है त्वरित उस घर की ओर टीकाकरण कर ने के लिए रवाना हो जाता है । चाहे कई किलोमीटर पैदल चलना हो या रास्तों की अनेकों प्रकार की विषम परिस्थितियों को नजर अंदाज कर टीकाकरण से वंचितों को उनके निज निवास या फिर कार्य स्थलों पर पहुंच कर टीकाकरण कर रहा है। जिसकी चाहो और प्रशंसा हो रही है वही नागरिक गण भी सहयोगप्रद कर रहे हैं। नटेरन विकासखंड के ग्राम चंपा खेड़ी से दूरस्थ खेतों में टपरा बनाकर रहने वाली 85 वर्षीय शारीरिक रूप से कमजोर वयोवृद्ध गुल्लौबाई का टीकाकरण नहीं हुआ है ।अविलंब एएनएम अंजीरा मारवाड़ ने टीकाकरण किट को अपने कंधे पर लटकाया और करीबन डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर गुल्लौबाई के टपरा पर पहुंच कर उन्हें आज प्रथम डोज का टीका लगाया और टीकाकरण क्यों जरूरी है कि जानकारी गुल्लौबाई को दी , यह सब सुनकर गुल्लौबाई ने दोनों हाथों से एएनएम अंजीरा मारवाड़ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुमने मेरी उम्र और बढ़ा दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें