- *भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी की बैठक देर रात,मालेनगर में हूई संपन्न ।
- *बैठक में ,पंचायत पर भाजपा -जदयू के हमले को रोकने के लिए चुनाव में मजबूत हस्तक्षेप करने की बनाई गई योजना ।
मधुबनी : भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी के सचिव ध्रुब नारायण कर्ण के संचालन में हूई मधुबनी जिला कमिटी की बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर उपस्थित राज्य स्थाई समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता से किए वायदों से गद्दारी कर रही है और किसान विरोधी तीन कानून ,मजदूर विरोधी4 श्रम कोड ,बढ़ते महँगाई के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दबाने की साज़िश कर रही है। देश की सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने या भाड़ा पर अडानी अम्बानी को देने की तैयारी शुरू किया जा चुका है। इसका डट कर विरोध भी जारी है ।श्री यादव ने भूमि चोर के खिलाफ गरीबो के वास भूमि आंदोलन पर सांसद विधायक की चुप्पी पर चिंता प्रकट करते हुए भूमि अधिकार पत्र निर्गत करने की मांग नीतीश सरकार से करते हुए, किसान संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने पंचायत चुनाव में मजबूती से हस्तक्षेप करने व भाजपा -जदयू को परास्त करने की दिशा निर्देश पर प्रगतिशील ताकतों से एकजुट होने का अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी इस दिशा में प्रयास करेगी और पंचायत संस्था पर बढ़ते नौकरशाही , जनता के अधिकार में कटौती के खिलाफ जनता के संघर्षों को आगे बढ़ाने में अग्रिम पंक्ति में खड़े उमीदवार को चुनाव मेंं समर्थन करेगी।साथ ही एनडीए बिरोधी जन पक्षिय, संघर्षशील व स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान जनता से करती है। बैठक को माले जिला कमिटी सदस्य उत्तीम पासवान,लक्ष्मण राय, प्रेम कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, श्याम पंडित, भूषण सिंह,बेचन राम, दानी लाल यादव,योग नाथ मंडल, मदन चंद्र झा,विजय कुमार दास,बिशंम्भर कामत, शान्ति सहनी, सुभाष चन्द्र प्रसाद ने भी संबोधित किया। बैठक में कुल 65 पंचायतों में पंचायत के बिभिन्न पदों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें