बेतिया. पश्चिम चम्पारण जिला में 42 जिला परिषद सीट है.इसमें चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र में 3 सीट है.त्रिस्तरीय चुनाव के द्वितीय चरण का नामांकन 7 से 13 सितंबर तक है.अब तक जिला परिषद के द्वितीय चरण में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीट में क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की प्रत्याशी आरजू परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.उदय प्रताप ठाकुर प्रस्तावक थे.बी.ए.उर्तीण आरजू परवीन सादगी की प्रतिमूर्ति हैं. नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने कहा कि आठ पंचायत यथा गुरवलिया, टुनिया बिशुनपुर,कुरवा मठिया,चुहड़ी, पश्चिम तुर्हा पट्टी, चरगाहा, पूर्वी तुर्हा पट्टी और सीरसिया के लगभग पचास हजार वोटर हैं.
बेतिया. पश्चिम चम्पारण जिला में 42 जिला परिषद सीट है.इसमें चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र में 3 सीट है.त्रिस्तरीय चुनाव के द्वितीय चरण का नामांकन 7 से 13 सितंबर तक है.अब तक जिला परिषद के द्वितीय चरण में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीट में क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की प्रत्याशी आरजू परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.उदय प्रताप ठाकुर प्रस्तावक थे.बी.ए.उर्तीण आरजू परवीन सादगी की प्रतिमूर्ति हैं. नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने कहा कि आठ पंचायत यथा गुरवलिया, टुनिया बिशुनपुर,कुरवा मठिया,चुहड़ी, पश्चिम तुर्हा पट्टी, चरगाहा, पूर्वी तुर्हा पट्टी और सीरसिया के लगभग पचास हजार वोटर हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें