बिहार : 48 घंटे में समाधान कर देने का आश्वासन दिये कनीय अभियंता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

बिहार : 48 घंटे में समाधान कर देने का आश्वासन दिये कनीय अभियंता

  •  * बिहार सरकार राज्यकर्मियों को नियमित वेतन दें ताकि बिल जमा कर सकें
  • * अब भी स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने का हो रहा है विरोध

 

electricity-problame
पटना. बिहार के शहरी क्षेत्रों में नए बिजली कनेक्शन लिए जाने पर अब स्मार्ट प्री पेड मीटर ही लगाए जाएंगे. बिजली कंपनी ने इसी हफ्ते से इस योजना पर काम आरंभ किया है.इसकी शुरुआत पटना के पेसू क्षेत्र में स्थित इलाकों से हो रही.जल्द ही इसे अन्य जिलों में भी विस्तारित किया जाएगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया था कि स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने की गति को तेज किया जाए.इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी. आज मखदुमपुर बगीचा में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने कर्मी आए थे.उनलोगों को विरोध का सामना करना पड़ा.विघुत उपभोक्ताओं का कहना है कि हम लोग किसी अन्य व्यक्ति की जमीन से पोल से तार खिंचकर बिजली लाइन लिये है.साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के द्वारा सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं.लोगों का कहना है बोर्ड द्वारा अधिकृत पोल से ही बिजली की व्यवस्था करें तब जाकर स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने देंगे. इस बीच मसले को सलटाने कनीय अभियंता आए.मसले को समझकर 48 घंटे में समाधान कर देने का आश्वासन दिये.तब जाकर उपभोक्ता शांत हुए.

कोई टिप्पणी नहीं: