बिहार : एम्स पटना का 10वां स्थापना दिवस समारोह 25 सितम्बर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

demo-image

बिहार : एम्स पटना का 10वां स्थापना दिवस समारोह 25 सितम्बर को

  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पी. पवार होंगी मुख्य अतिथि

hindustan-medical-chopper-approach-doctors-coronavirus-professionals_a2b602b4-516b-11eb-be6b-425a95343f6a
पटना, 24 सितम्बर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना का 10वां स्थापना दिवस 25 सितम्बर (शनिवार) को संस्थान के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पी. पवार बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन उपस्थित रहेंगी। इसके अतिरिक्त सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद छेदी पासवान एवं बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (आईएएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार, के सचिव राजेश भूषण (आईएएस) विशिष्ट अतिथि होंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार डॉ.धर्मेन्द्र सिंह गंगवार (आईएएस) व्याख्यान देंगे। समारोह के दौरान एम.बी.बी.एस. एवं बी.एससी. नर्सिंग के मेधावी छात्र-छात्राओं को एम्स पटना के निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंह पुरस्कृत करेंगे। मौके पर संस्थान द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘स्पंदन’ का विमोचन  भी किया जायेगा । 10वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर संस्थान के संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं एवं विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है। बीते एक सप्ताह से संस्थान में शैक्षणिक एवं शोध कार्यक्रमों, वाद-विवाद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका समापन 25 सितम्बर को होगा। एम्स पटना के 10वें स्थापना दिवस समारोह में ऑनलाइन https://www.facebook.com/AIIMSPATNAOFFICIAL/Live_vedio/ और https:// you tube.be/8by9A3uQfUI से भी जुड़ा जा सकता हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *