पटना, 9 सितम्बर। बिहार प्रदेश कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की नवगठित कमेटी की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक आगामी 11 सितंबर को आयोजित की गई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद पाठक ने बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य की आर्थिक स्थितियों पर गंभीरतापूर्वक मंथन करना और अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से निपटने की तैयारी करना है। राज्य की जनता भीषण गरीबी की तरफ धकेली जा रही है और युवा बेरोजगारी की तरफ धकेले जा रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार व्यापारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे बढ़कर इन चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद आर्थिक जगत में आई मंदी से पैदा हुई बेरोजगारी और आर्थिक तबाही से कैसे उबरा जाए यह इस समय की सबसे बड़ी चुनौती है। व्यापार किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। व्यापार मंदा पड़ने का मतलब है अर्थव्यवस्था में मंदी आना। आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन और केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए राज्य के व्यापारी बेहद परेशान और चिंतित हैं। बर्बाद हो चुकी राज्य की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की नवगठित कमेटी की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक आगामी 11 सितंबर को आयोजित की गई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। बिहार प्रदेश कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा व्यापारियों, बेरोजगारों और गरीबों की चिंता की है और उनके लिए काम किया है। आज जब स्थितियां विपरीत हो चुकी हैं तो ऐसे में कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारियां बढ़ीं हैं और राज्य का एक-एक एक व्यापारी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए आगे बढ़कर राज्य का भविष्य बचाने की कोशिश कर रहा है।
गुरुवार, 9 सितंबर 2021
बिहार : प्रदेश कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक 11 सितंबर को
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें