बिहार : चिराग मिले तेजस्वी से, नीतीश ने नहीं दिया समय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

बिहार : चिराग मिले तेजस्वी से, नीतीश ने नहीं दिया समय

chirag-meet-tejaswi
पटना : दिवंगत लोजपा नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी को लेकर उनके पुत्र चिराग पासवान लगातार हर राजनीतिक दल के नेताओं को न्योता दे रहे हैं। चिराग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी से भी मुलाकात की है। चिराग पासवान मांझी के घर पहुंचे और उन्हें बरसी में शामिल होने का आमंत्रण दिया। जानकारी हो कि इससे पहले चिराग बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें भी अपने पिता की बरसी का न्योता दिया। साथ ही इन दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनके परिवार का लालू यादव के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है। मेरे पिता रामविलास पासवान लालू यादव के अच्छे मित्र थे। दोनों के बीच रिश्ता इतना करीबी रहा। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई पारिवारिक आयोजन रामविलास जी भी करते तो लालू यादव और उनका परिवार जरूर शामिल होता। मैं इसी पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव से मिलने आया हूं। वहीं, इसके साथ ही चिराग ने कहा कि वह अपने पिता के बरसी कार्यक्रम में उन तमाम लोगों को न्योता देना चाहते हैं, जो उनके साथ काम कर चुके हैं। चिराग पासवान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण देने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का वक्त मांगा है। लेकिन अब तक के वक्त नहीं मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: