बिहार : कोरोना खत्म नहीं हुआ है, रहें मुस्तैद : चौबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 सितंबर 2021

बिहार : कोरोना खत्म नहीं हुआ है, रहें मुस्तैद : चौबे

corona-not-finish-chaube
बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना कम नहीं हुआ है। हम सभी को मुस्तैद रहना है। लोगों में जागरूकता का प्रयास जारी रखना है। 100 फ़ीसदी टीकाकरण का लक्ष्य लेकर चलना है। ताकि कोरोना के विरुद्ध जंग को हम सभी जीत सके। सदर अस्पताल में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए राहत का काम करेगा। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने सदर अस्पताल में 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना के विरुद्ध जंग को सफलतापूर्वक लड़ रहा है। पूरे देश में अनुमंडल स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में शुरू भी हो चुके हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत उन्होंने टीकाकरण का रहा रहे लोगों से संवाद भी किए। टीकाकरण केंद्र निरीक्षण किया। हाल ही में टीकाकरण केंद्र में आधुनिक सुविधाएं केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे के पहल पर प्रदान की गई है। इसके पहले केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने बक्सर सर्किट हाउस में जिले में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं एवं कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बक्सर विधानसभा के चौसा प्रखंड के अखोरीपुर गोला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुकों को मुफ्त अनाज वितरण किया। उनसे संवाद किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में घरों तक राशन पहुँचाया जा रहा है। इस योजना को दीपावली तक के लिए बढ़ा दी गई है। नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त खाद्यान्न मिलता रहेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने बक्सर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत चौसा पंप नहर का निरीक्षण किया। संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके उपरांत उन्होंने चौसा युद्ध स्थल का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: