बिहार : आईजीआईएमएस में कार्यरत एडलिन माइकल का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

बिहार : आईजीआईएमएस में कार्यरत एडलिन माइकल का निधन

adlin-michal-died-patna
पटना. एडलिन माइकल (आशा जेम्स) का निधन हो गया है.वे 58 साल की थीं.अपने पीछे पति जेम्स और दो बच्चों को छोड़ गयी.वे मूलरूप से बेतिया की रहने वाली थीं.कुर्जी होली फैमिली अस्पताल से नर्सिंग करने के बाद आईजीआईएमएस में कार्यरत थीं.इस बीच उनका दोनों किडनी काम करना बंद करने लगा.समयानुसार डायलिसिस किया जाता था.यह   गुर्दे की बीमारी है.विषाक्त पदार्थों (अशुद्धियों और कचरे) के कारण प्रदर्शन करने में असमर्थ होते हैं और रक्त से अतिरिक्त तरल पदार्थ का निर्माण हो सकता है, अंत में मृत्यु के लिए अग्रणी, यदि नहीं हटाया गया.हमारी इकाई डायलिसिस के दो रूप प्रदान करती है: हेमोडायलिसिस और पेरिटोनियल डायलिसिस. दुखद पहलू यह है कि उनका डायलिसिस हो रहा था.डायलिसिस टेबल पर हार्ट अटैक हुआ.उसके बाद आज सुबह में द्वितीय बार सीवियर हार्ट अटैक हुआ.तब उसे झेल नहीं पायी.तड़के करीब 2.45 बजे के बाद दम तोड़ दी. इस तरह दूसरी स्टाफ नर्स हैं जो कुर्जी होली फैमिली अस्पताल से नर्सिंग करने के बाद आईजीआईएमएस में कार्य करने के दौरान प्रभु की प्यारी हो गयी.इससे पहले श्वेता रॉबर्ट नामक स्टाफ नर्स का निधन हो चुका है. जानकारी के अनुसार एडलिन जेम्स की एक पुत्री और पुत्र हैं.उन्होंने पुत्री की शादी कर दी थी.पुत्र नीरज जेम्स का विवाह नवंबर में होने वाला है.विधि के विधान के तहत पुुत्र के मांगलिक कार्यक्रम के पहले गुजर गयी. अभी शव को आईजीआईएमएस में ही रखा जाएगा.वहां से कल 23 सितंबर को सीधे पार्थिव शरीर को सुबह 9:00 बजे प्रेरितों की रानी ईश मंदिर,कुर्जी लाया जाएगा.यहां पर अंतिम रस्म अदायगी होगी.ओ जाने वाले हो सके तो लौट आना... बालूपर के रहवासी राजेश कुमार कहते हैं कि वह मेरी फुफेरी बहन एडलिन जेम्स (आशा जेम्स) जो आई.जी.आई. एम.एस में कार्यरत थीं. उनका देहांत हो गया है.आज सुबह दो बजकर पैंतालीस मिनट पर.आप सभी मेरी दीदी के लिए विशेष प्रार्थना करें ताकि उनकी आत्मा की शांति प्राप्त हो. रोज़मेरी केएचएफएच से आरएनआरएम पास किया.फिर उसने आईजीआईएमएस, पटना में काम किया. अब वह यूके में है.उसने कहा कि एडलिन दीदी से मेरी मुलाकात आईजीआईएमएस में हुई थी.वह बहुत ही अच्छी नर्स थी. बहुत ही सादा जीवन और स्वभाव से अच्छा. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह चली गई है.शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

कोई टिप्पणी नहीं: