मधुबनी : सांसद और डीएम द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 सितंबर 2021

मधुबनी : सांसद और डीएम द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया

dm-mp-visited-covid-center
मधुबनी, आज दिनांक 17 सितंबर को श्री अमित कुमार, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में कोरोना से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया गया। इस क्रम में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से माननीय सांसद श्री अशोक कुमार यादव की भी गरिमामय उपस्थिति रही। दोनो ने मधुबनी शहरी क्षेत्र के वॉटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित खेल घर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का मुआइना किया। इस दौर माननीय सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा लोगों से उनकी सुविधा के बारे में बातचीत की गई। इनके आगमन से वहां उपस्थित लोगों सहित स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। बताते चलें कि 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समूचे राज्य में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस मौके पर मधुबनी जिले में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। आगे भी वैक्सीनेशन का कार्य पूरे जिले में मुस्तैदी से चलाया जाएगा और कोरोना से पूरे बिहार को प्रतिरक्षित करने के बिहार सरकार के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को उनकी कोशिशों के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: