गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 24 सितंबर, 2021 को प्रथम चरण के मतदान के लिए बेलागंज तथा खिजरसराय में मतदान को सफल एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैठक में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रथम चरण के चुनाव को सफलतापूर्वक पूरी सख्ती के साथ निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि मतदाता निर्भीक रूप से मतदान केंद्र पर आकर मतदान कर सकें। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम की कमिश्निंग के समय वीडियोग्राफी अवश्य करावें। ईवीएम की कमिश्निंग सही सही होना आवश्यक है। ईवीएम को पूरी सुरक्षा में ले जाना आवश्यक है। बैठक मैं बताया गया कि पीसीसीपी तथा पोलिंग पार्टी को संबंधित प्रखंड से ही डिस्पैच किया जाएगा। पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान कर्मियों को जिला मुख्यालय से विभिन्न प्रखंडों से डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाने के लिए रिंग बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिनांक-22 एवं 23 सिंतबर को खेल परिसर गया के सामने से प्रखण्ड मुख्यालय बेलागंज के लिए प्रातः 06:00 बजे से प्रत्येक 01-01 घण्टे पर शाम 04 बजे तक रिंग बस चलाई जा रही है। उसी प्रकार दिनांक-22 एवं 23 सिंतबर को खेल परिसर, गया कॉलेज के सामने से प्रखण्ड मुख्यालय खिजरसराय के लिए प्रातः 06:00 बजे से प्रत्येक 01-01 घंटे पर शाम 04 बजे तक रिंग बस चलाई जा रही है ताकि मतदान कर्मियों को सुविधा हो सके। विशेष जानकारी के लिए श्री विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी के मोबाइल संख्या-6202751055 तथा श्री अजय कुमार, मोटरयान निरीक्षक, गया के मोबाइल संख्या-6202751056 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र के बाहर की स्थिति को सेक्टर पदाधिकारी तथा पीसीसीपी देखेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज एवं खिजरसराय तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इन दोनों प्रखंडों के लिए बनाएं गए ब्रजगृह तथा मतगणना कक्ष की तैयारी की समीक्षा की गई। विदित हो कि बेलागंज तथा खिजरसराय के लिए पोल्ड ईवीएम/बैलट बॉक्स गया कॉलेज में रखे जाएंगे, जहां 26 सिंतबर को मतगणना होगी। बेलागंज के लिए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना गया कॉलेज के मानविकी भवन, भूतल पर (ग्राउंड फ्लोर) तथा खिजरसराय के लिए मतगणना गया कॉलेज के मानविकी भवन में प्रथम तल पर होगी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज एवं खिजरसराय को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर सशक्त तथा प्रभावी नियंत्रण कक्ष बनावे ताकि मतदाताओं/अभ्यर्थियों को आवश्यक समस्याओं का निदान किया जा सके। जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
शुक्रवार, 24 सितंबर 2021
गया : पूरी सख्ती के साथ निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें: सिंह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें