बिहार : अंतराष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर परिचर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 सितंबर 2021

बिहार : अंतराष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर परिचर्चा

seminar-on-international-river-day
सुपौल। विश्‍व नदी दिवस (World Rivers Day) 2021। यह दिवस प्रतिवर्ष 26 सितम्‍बर को पूरे विश्‍वभर में मनाया जाता है। इस बार यह 26 सितम्‍बर 2021 रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिवस का उदेश्‍य नदियों में बढ़ रहा जल प्रदूषण को कम करना है। क्‍योकि नदिया हमारे जीवन का एक अभिन्‍न अगं है जिस पर जीव-जन्‍तु, प्राणी, पेड़-पौधे निर्भर रहते है। ऐसे में अगर आप विश्‍व नदि दिवस के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे। आपको बता दे की सन 2005 में सभी देशाे के द्वरा जल संसाधनों की देखभाल के लिए या फिर पानी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सयुंक्‍त राष्‍ट्र ने वॉटर फॉर लाइफ डिकेड (विश्‍व नदी दिवस) को घोषित किया। तब से लेकर अं‍तर्राष्‍ट्रीय नदी दिवस प्रतिवर्ष 26 सितम्‍बर को मनाया जाता है। इस दिवस  के अवसर पर "नदियों पर विकास के नाम पर हस्तक्षेपों के बीच उनके जीवन और समाज के सवालों पर" परिचर्चा रविवार 26 सितम्बर को 11 बजे दिन से 1 बजे तक। इसका आयोजक है नदी घाटी समृद्धि मंच & NAPM.जुड़ने के लिए नीचे के लिंक https://us02web.zoom.us/j/87864537700 दिया गया। नदियां जीवनदायिनी है नदियों के किनारे ही महान सभ्यताओं का उदय हुआ है पर आज तथाकथित  विकास के नाम पर बड़े-बड़े बांध, बैराज,  तटबन्ध, वाटरवेज, तो कहीं रन ऑफ द रिवर, कहीं रिवर फ्रंट का निर्माण कर आधुनिकता की दलीलें दी जाती है नदियों में भारी मात्रा में खनन, जल संरचनाओं के साथ उपेक्षा  व अतिक्रमण, नदी व उसके जलग्रहण क्षेत्रों, जलनिकासी के प्रवाह मार्गो में  अधोसंरचनाओं के निर्माण व अवरोधों से आज नदियों के जीवन संकट में पड़ते जा रहा है। ये हस्तक्षेप सरकार भले चमकदार विकास के नाम पर करे पर इसका सीधा फायदा कारपोरेट को होता है और स्थानीय समुदाय को भारी क्षति उठानी पड़ती है। विस्थापन, बाढ़, सुखाड़ के अलावे भी बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना  पड़ता है। ऐसे चुनौतीपूर्ण दौर में अंतराष्ट्रीय नदी दिवस के दिन हमलोग इन अहम सवालों पर वर्चुअल परिचर्चा  का आयोजन कर रहे है। आप जैसे सम्वेदनशील व्यक्ति को उसमें सादर भाग लेने का आग्रह करते है।

कोई टिप्पणी नहीं: