भोजपुरी फिल्म स्टार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मुंबई(महाराष्ट्र) के महासचिव, सुदीप पांडे अपने दिवंगत पिता श्री उपेंद्र नाथ पांडे के नाम पर 'यू एन पांडे फाउंडेशन' एक एनजीओ यानि सामाजिक संस्था शुरू करने जा रहे हैं,जोकि जमशेदपुर (झारखण्ड) में उनके माता-पिता के आवास से चलाया जाएगा।जिसके लिए वही पर बुधवार १ सितम्बर २०२१ को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन सुदीप पांडे द्वारा किया गया था। इस अवसर पर सुदीप पांडे ने कहा,"मुझे खुशी है कि जमशेदपुर के मीडिया, उद्यमियों और एनजीओ प्रमोटरों जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों के मेरे दोस्तों ने जरूरतमंदों की मदद करने के इस नेक काम में मेरा समर्थन करने के लिए खुशी-खुशी सहमति जताई है। मुझे लगता है कि यह मेरे माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा गरीबों की मदद की है।" इसके अलावा वे अपने पिता के नाम पर एक फिल्म कंपनी शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत पारिवारिक व सामाजिक संदेश देनेवाली फिल्में बनाएंगे। और 'यू एन पांडे फाउंडेशन' की जल्द ही वेब साईट भी लॉन्च करेंगे। वैसे सुदीप पांडे ने कुछ महीने पहले ही कोविड की दूसरी लहर के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था और तब से वे बहुत दुखी होने के बाद अब वे जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और समाज में लोगों की मदद करना चाहते हैं। इसलिए सामाजिक संस्था की शुरुवात करने जा रहे है। जिसके लिए वहाँ लोगों ने उनकी सराहना की।
- लोगों की मदद के लिए फिल्म स्टार सुदीप पांडे अपने स्व.पिता के नाम एनजीओ शुरू करने जा रहे है
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
सुदीप पांडे एनजीओ शुरू करने जा रहे है
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें