बिहार : पोषण माह के तहत सेमिनार का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

बिहार : पोषण माह के तहत सेमिनार का आयोजन

  • सही पोषण ही हमारे जीवन को रख सकता है  निरोग

poshan-maah-seminar-bihar
पटना,11सितंबर, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार  और बाल विकास परियोजना, गया, ग्रामीण के तत्वाधान में पोषण माह के तहत सेमिनार का आयोजन आज किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आरूप मैडम, सीनियर डिप्टी कलेक्टर, गया  ने अपने सम्बोधन में कहा की सही पोषण ही हमारे जीवन को निरोग रख सकता है। नवजात शिशु को पोष्टीक आहार का ध्यान उनकी माँ को रखना होगा, ताकि बच्चे बड़े हो कर स्वस्थ्य और कुशल बने। श्री बलवंत पांडेय, प्रखंड विकास अधिकारी, ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए इससे लोगों में जागरूकता बढ़ती है,और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और महत्व पूर्ण जानकारी मिलती है । डॉक्टर  श्रवण कुमार  ए सी एम ओ, गया  ने अपने सम्बोधन में कहा की आगनबाड़ी केन्द्र की सेविका,आशा इन से जुड़े कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागु करती है। श्री अमित कुमार, केयर गया ने प्रश्नउत्तरी का संचालन किया जिसमें पोषण माह से संबधित प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले प्रतिभागिओं  को सूचना  एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। स्नेहा सिन्हा, सी डी पी ओ, गया (ग्रामीण )ने विषय प्रवेश करते हुऐ कहा की हम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोषण माह मना रहें हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को सही पोषण देश रोशन के साथ अपना वक्तव्य शुरू किया, उन्होंने बच्चों को सही आहार देने की जानकारी दी। आरुप मैडम के द्वारा महिलाओं की गोद भराई तथा अंप्रशन किया गया और विभिन्न प्रकार के लगाये गए छह स्टालों का निरक्षण भी किया गया। स्टॉल में एनीमिया मुफ्त जाँच, कोविड -19 टीकाकरण, जागरूकता, पोषण  आदि शामिल थे । मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बलन्द इक़बाल, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया, प्रभारी ने किया। इस अवसर पर सी डी पी ओ, बोधगया, सी डी पी ओ, मानपुर के अलावे अभिजीत सिंह,सबा सुल्तान, ज़िला कोऑर्डिनेटर अधिकारी, गया तथा अन्य कर्मचारी उपस्तिथि थे । इसके पूर्व में पोषण माह के अंतर्गत सेविका महिला सुपरवाइजर तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा एक रैली भी निकाली गई, जिसे आरुप मैडम, सीनियर डिप्टी कलेक्टर, गया तथा बलवंत पांडेय, प्रखंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी देखा कर रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं: