बेतिया : ईवीएम कमिशनिंग का कार्य सावधानीपूर्वक करें : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

बेतिया : ईवीएम कमिशनिंग का कार्य सावधानीपूर्वक करें : डीएम

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिशनिंग कार्य का लिया जायजा।कमिशनिंग के उपरांत चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम सुरक्षित रखने का निर्देश।पीसीसीपी डिस्पैच के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश।

dm-betiya-order-proper-evm-working
बेतिया। आगामी 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होना है। मतदान 29 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।मतगणना 1 और 2 अक्टूबर को निर्धारित है।इस बीच सभी प्रत्याशी युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार करने लगे है.वहीं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से चुनाव कराने की तैयारी करने में जुट गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत किये जा रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य का जायजा लिया गया तथा निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग का कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में पूरी तरह सावधानी बरती जाय। किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कमिशनिंग कार्य 24 सितंबर तक पूर्ण करायी जाय। उन्होंने कहा कि कमिशनिंग के उपरांत ईवीएम को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत स्टोर रूम में सुरक्षित रखा जाय। स्टोर रूम में सीसीटीवी अनवरत फंक्शनल रहे। सुरक्षा व्यवस्था में छोटी सी चूक भी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग की सूचना पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से दी जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर चार पद का चुनाव ईवीएम से होना है। मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए चार पदो के ईवीएम पर चिपकाने के लिए अलग-अलग रंग का स्टीकर है। अच्छे तरीके से स्टीकर चस्पाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय।  उन्होंने निर्देश दिया कि पीसीसीपी डिस्पैच के लिए काउंटर की संख्या को और बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो सके तथा किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने की आशंका नहीं रहे।  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, श्री अशरफ अफरोज, बीडीओ, चनपटिया आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: