बिहार : अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन, राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

बिहार : अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन, राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

fit-india-freedom-run-sitamadhi
सीतामढ़ी : नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार चौक जिलाधिकारी गोपनीय कार्यालय से जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार यादव भा प्र से के कर कमलों से सर्वप्रथम आजादी के अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन एवं राष्ट्रीय पोषण माह का गुब्बारा गुच्छ को हवा में उड़ा के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया का शपथ एवं पोषण माह शपथ संयुक्त रूप से दिलाया गया। शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर एवं नारा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को महसूस किया। तदोपरांत जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार यादव डीपीओ आईसीडीएस सुश्री रंजना भारती डीपीओ एसएस ए एके पाठक जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री परिमल झाएवं जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों की रैली को आगे बढ़ने का निर्देश दिया। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज एवं सही पोषण सीतामढ़ी रोशन जैसे नारों के साथ सभी प्रतिभागी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मैं दौड़ लगाई। श्री गौतम ने अंत में बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के कुल 75 गांव में प्रत्येक कार्यक्रम में 75 लोगों को सम्मिलित करते हुए यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन एवं राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति लोगों में सकारात्मक ऊर्जा लाने हेतु जन जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया जाएगा। केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री राजीव नंदन कुमार ने युवाओं को राष्ट्र के मुख्यधारा का सिपाही बतलाते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका हेतु प्रेरित किया तथा एक स्वस्थ समाज बनाने हेतु युवाओं को आगे आकर समुदाय के बीच लोगों को जागरूक करने हेतु आवाहन किया। इस अवसर पर श्री समरेंद्र नारायण डीसीएम सीतामढ़ी  प्रोफ़ेसर रेनू ठाकुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सुधीर मिश्र सचिव कर्तव्य सेवा संस्थान श्री नीरज कुमार गोयनका टीम लीडर रक्तदाता समूह सीतामढ़ी श्री सतीश कुमार रक्तदाता समूह डुमरा श्री पंकज कुमार सिंह सचिव कबड्डी संघ श्री अंजनी लाल एवं ग्यास अख्तर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर  फील्ड आउटरीच ब्यूरो सीतामढ़ी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विभिन्न युवा मंडल के सदस्य राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: