पटना. दीघा व मैनपुरा के पांच पंचायतों के पटना नगर निगम में शामिल होने के बाद 72 वार्डो की संख्या बढ़कर 75 हो गयी.न्यू वार्ड 22 ए, 22 बी और 22 सी बना.इसके बाद 2017 में चुनाव हुआ.चुनाव में वार्ड 22 ए से दिनेश कुमार,वार्ड 22 बी से सुचित्र सिंह और वार्ड 22 सी रजनी देवी जीतकर वार्ड पार्षद बने. नवनियुक्त पार्षदों में से सीता साहू मेयर बन गयी.इनके खिलाफ रजनी देवी मैदान में थीं.पराजित होने के बाद न्यायालय की शरण में गयी.जहां मामला विचाराधीन है.इस तरह पटना नगर निगम के पार्षदों में खेमाबाजी हो गया.एक गुट मेयर सीता साहू और द्वितीय गुट रजनी देवी की हो गयी.आखिरकार नाटकीय ढंग से रजनी देवी ने मेयर सीता साहू से हाथ मिला ली.इसका परिणाम डिप्टी मेयर रजनी देवी बन गयीं. विपक्ष की भूमिका को छोड़ मेयर सीता साहू के दल में आने के बाद तोहफा के रूप में डिप्टी मेयर बन गयी रजनी देवी.शुरू से ही मेयर को समर्थन देने वाली सुचित्रा सिंह पराजित हो गयी.नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर रजनी देवी की जीत हुई है. रजनी देवी वार्ड 22 सी से नगर पार्षद हैं. कुल 59 वोट पड़े जिसमें 43 वोट रजनी देवी को मिला और विपक्ष में खड़ी वार्ड 22 बी की नगर पार्षद सुचित्रा सिंह को मात्र 15 वोट मिले. एक वोट अमान्य घोषित किया गया. कलेक्ट्रेट के हिंदी भवन सभागार में डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी. जिसमें 12 बजे तक ही पार्षदों को प्रवेश की अनुमति थी. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पार्षदों के बीच हुए इस चुनाव में रजनी देवी की जीत हुई.
गुरुवार, 16 सितंबर 2021
बिहार : पार्षदों के बीच हुए इस चुनाव में रजनी देवी की जीत हुई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें