चनपटिया. पश्चिम चम्पारण जिला में 42 जिला परिषद सीट है.इसमें चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र में 3 सीट है.आज द्वितीय चरण का नामांकन 7 से 13 सितंबर तक का अंतिम दिन था.जिन्होंने जिला परिषद के द्वितीय चरण का नामांकन पत्र दाखिल कर दिये हैं.वैसे प्रत्याशियों का समर्थक मैदान में उतरकर मैदान मारने की रणनीति के तहत जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. बताते चले कि चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीट में क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट है.चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की प्रत्याशी आरजू परवीन हैं.रसोईघर से निकलकर जनसम्पर्क अभियान चला रही हैं.पढ़ी-लिखी बी.ए.उर्तीण होने के कारण आरजू परवीन लोगों की पसंदगी बन गयी हैं. बता दें कि चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31में आठ पंचायत है.जो इस प्रकार है, गुरवलिया, टुनिया बिशुनपुर,कुरवा मठिया, चुहड़ी, पश्चिम तुरहा पट्टी, चरगाहा, पूर्वी तुरहा पट्टी और सीरसिया.कुल लगभग पचास हजार वोटर हैं.आज प्रत्याशी पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के नेतृत्व में गुरवलिया पंचायत के कचहरी टोला, भरपटिया, पांडेय टोला में जन सम्पर्क अभियान चला.
सोमवार, 13 सितंबर 2021
बिहार : जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैंं जम के
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें